कांड्रा स्टेशन पर कोरोना काल के दौरान बंद की गई ट्रेनों के ठहराव की मांग को लेकर सांसद को प्रकाश कुमार राजू ने सौंपा मांगपत्र

0
Advertisements

जमशेदपुर : कांड्रा स्टेशन पर प्रमुख ट्रेनों के ठहराव की मांग को लेकर स्थानीय लोगों ने समाजसेवी प्रकाश कुमार राजू के नेतृत्व में सांसद जोबा मांझी को मांग पत्र सौंपा है। मांग पत्र पर सैकड़ों लोगों ने हस्ताक्षर किए हैं। समाज सेवी प्रकाश कुमार राजू कहा कि लॉकडाउन के दौरान सभी रेल परिचालन बंद होने के बाद पुनः रेल सेवा शुरू होने पर जो ट्रेन पूर्व में कांड्रा स्टेशन पर ठहरती थी उसका ठहराव बंद हो गया है।जिसके विरोध में स्थानीय ग्रामीण एवं समाजसेवी प्रकाश कुमार राजू द्वारा 20 जनवरी 2024 से कांड्रा स्टेशन पर आमरण अनशन किया गया था जिसके पश्चात चक्रधरपुर के डीआरएम ने कुछ दिनों का समय मांगा था । लेकिन 8 महीने बीत जाने के बाद भी उनकी जायज मांग को रेलवे के अधिकारी ने नही सुना। प्रकाश कुमार राजू ने मीडिया के माध्यम से बताया कि अगर उनकी मांगों को जल्द से जल्द नहीं सुना गया तो वे रेल चक्का जाम करेंगे ।समाजसेवी प्रकाश कुमार राजू ने बताया कि 48 गांव के साथ वे कांड्रा रेलवे ट्रैक में रेल चक्का के लिए ग्रामीणों के साथ आंदोलन की तैयारी की जाएगी ताकि जल्द ही रेल चक्का जाम की तिथि की घोषणा करेंगे। इस वजह से यदि रेल प्रशासन की
जिम्मेवारी रेल प्रशासन की होगी ।
वहीं सांसद को मांग पत्र सौंपने पर सांसद जोबा मांझी ने आश्वासन दिया कि जल्द ही इस पर रेल मंत्री से बात करके रेल ठहराव के लिए बात किया जाएगा ।

Advertisements
Advertisements

जानिए कौन कौन ट्रेन की ठहराव ही है मांग

See also  जिले के कस्तूरबा विद्यालयों को सीएसआर मद से मिले 62 पुस्तक का सेट, डीसी ने कहा पुस्तक विद्यार्थियों का सच्चा मित्र

1. ट्रेन संख्या 1818 1/18182 up down टाटा छपरा एक्सप्रेस
2. गाड़ी संख्या 13288/1328 9 up down राजेंद्र नगर दुर्ग दक्षिण बिहार एक्सप्रेस
3. गाड़ी संख्या 18616/18617 up down हटिया हावड़ा एक्सप्रेस एवं दानापुर सुपरफास्ट एक्सप्रेस) ठहराव काण्ड्रा में ट्रायल बेसिस पर 6 माह के लिए करने का मांग किया गया था.

Thanks for your Feedback!

You may have missed