इंडस्ट्रियल एरिया में रविवार को 5घंटे विधुत आपूर्ति बाधित रहेगी 

0
Advertisements

आदित्यपुर (अभय कुमार मिश्रा ):-दिनांक 29.01.2023 (रविवार) को विद्युत आपूर्ति अवर-प्रमंडल आदित्यपुर1 के अंतर्गत विद्युत शक्ति उपकेंद्र आदित्यपुर 1 के 11 केवी कंड्रा फीडर में KEI LTD द्वारा CABLE RAISING, लाईन मरम्मती तथा रखरखाव (जम्पर , पेड़ की डाली छटाई, ट्रांसफार्मर, ए0बी0 स्वीच, कनेक्टर इत्यादि ) करने के कारण कंड्रा फीडर में विद्युत आपूर्ति सुबह 10:00 बजे से दोपहर 03:00 बजे तक बाधित रहेंगी।

Advertisements

प्रभावित क्षेत्र कंड्रा फीडर के सभी क्षेत्र ।

अति आवश्यक होने के कारण यह कार्य किया जा रहा है।इसके अलावा विधुत सम्बन्धित जानकारी या विशेष परिस्थिति में निम्नलिखित नम्बरों पर भी संपर्क कर सकते हैं।

सहायक विद्युत अभियंता, आदित्यपुर  1- 9431135929
कनीय विधुत अभियंता, आदित्यपुर  1- 9431135950
नियंत्रण कक्ष – 8434659950

See also  विधायक सरयू राय ने पत्रकारों से की मुलाकात, उठाए प्रमुख मुद्दे

Thanks for your Feedback!

You may have missed