पोटका विधायक संजीव सरदार को नए साल के मौके पर भेट किया गया युवा कलाकार प्रदीप रजक के द्वारा निर्मित तस्वीर ,

Advertisements

जमशेदपुर :- बागबेडा कांग्रेस कमिटी और इक्क्षा शक्ति फाउंडेशन के सदस्यों के द्वारा नए साल के अवसर पर पोटका विधायक संजीव सरदार से मिलकर उन्हें बधाई दी गई . इस दौरान भेट स्वरुप विधायक संजीव सरदार को जमशेदपुर के युवा कलाकार प्रदीप रजक के द्वारा निर्मित विधायक संजीव सरदार की तस्वीर उन्हें दी गई . इस मौके पर मुख्य रूप से अजय मंडल कांग्रेस पोटका कार्यकर्म प्रभारी, जिला सचिव रंजीत झा, मुकेश झा प्रखंड उपाध्यक्ष,एड्वोकेट अरुण सिंह,सविता राय्,शशि कुमार एवम् अन्य उपस्थित थे.

Advertisements
Advertisements
See also  परसुडीह के नामोटोला में फिर शराब दुकान खुली तो होगा बड़ा आंदोलन

You may have missed