पोटका विधायक संजीव सरदार को नए साल के मौके पर भेट किया गया युवा कलाकार प्रदीप रजक के द्वारा निर्मित तस्वीर ,
Advertisements
जमशेदपुर :- बागबेडा कांग्रेस कमिटी और इक्क्षा शक्ति फाउंडेशन के सदस्यों के द्वारा नए साल के अवसर पर पोटका विधायक संजीव सरदार से मिलकर उन्हें बधाई दी गई . इस दौरान भेट स्वरुप विधायक संजीव सरदार को जमशेदपुर के युवा कलाकार प्रदीप रजक के द्वारा निर्मित विधायक संजीव सरदार की तस्वीर उन्हें दी गई . इस मौके पर मुख्य रूप से अजय मंडल कांग्रेस पोटका कार्यकर्म प्रभारी, जिला सचिव रंजीत झा, मुकेश झा प्रखंड उपाध्यक्ष,एड्वोकेट अरुण सिंह,सविता राय्,शशि कुमार एवम् अन्य उपस्थित थे.
Advertisements