डीडी एसोसिएशन के नेतृत्व में शिक्षक दिवस विशेष Quiz Show का पोस्टर ऑनलाइन लोकार्पण

Advertisements

जमशेदपुर (संवाददाता ):- आज दिनांक 29/08/2021 रविवार की संध्या डीडी एसोसिएशन के संरक्षक वरिष्ठ नागरिक संघ केंद्रीय अध्यक्ष श्री शिवपुजन सिह द्वारा आपने आवास स्थान मानगो पारस नगर में डीडी एसोसिशन के नेतृत्व मे होने वाले शिक्षक दिवस विशेष Quiz Show का पोस्टर ऑनलाइन लोकार्पण किया गया। शिवपूजन ने बताया कि प्रतियोगिता में 10 वर्ष से लेकर 20 वर्ष आयु के सिर्फ जमशेदपुर के ही छात्र-छात्राएं हिस्सा ले सकते है प्रतियोगिता में नामकरण करने के लिए प्रतिभागी छात्र-छात्राओं को 05 सितंबर 2021 संध्या 8 बजे तक 7209441698 नंबर पर अपना नाम, आयु, पता व्हाट्सएप करना तथा नामकारण शुल्क आयोजक प्रबंधक कमेटी को प्रदान करना होगा।प्रेम दीक्षित ने मीडिया से बात करते हुए बोला कि आयोजित प्रबंधक कमेटी का आयोजन कराने का उद्देश्य आज के छात्र-छात्राओं को उनके जीवन में शिक्षकों का महत्व बताना है समय के साथ छात्र-छात्राएं अपने जीवन में अध्यापक अध्यापिका का महत्व भूलते जा रहे हैं तथा ऑनलाइन नेट पर धीरे धीरे निर्भर होते जा रहे हैं जबकि यह आने वाले समय के लिए नुकसानदायक है छात्र छात्राओं को या जानना होगा कि अध्यापक उन्हें जिस तरह से किसी विशेष से जोड़ते हैं वैसे ऑनलाइन नेट छात्राओं को नहीं जोड़ सकती आज के समय में बच्चे छात्र-छात्राओं पर जिस तरह से कॉमेडी वीडियो एवं अश्लील वीडियो बनाते हैं उन सभी को समाज में फैलने से रोकना है। आयोजन में अतिथि के रूप में शहर के सुप्रसिद्ध विद्यालय के सम्मानित शिक्षकों को आमंत्रित कर अपने संपूर्ण जीवन को शिक्षा क्षेत्र में समर्पित करने वाले शिक्षकों को जीवनकाल उपलब्धि पुरस्कार (Lifetime Achievement Award) से सम्मानित किया जाएगा तथा Quiz Show मे भाग लेने वाले प्रतिभागियों से लोहनगरी जमशेदपुर शहर से संबंधित प्रश्नवाली कर विजेता को Award एवं Certificate प्रदान किया जाएगा प्रतियोगिता 07 सितम्बर को स्वर्णरेखा नदी के किनारे तथा मानगो पुल के पास स्थित गांधी घाट में समय 12 बजे से होना निर्धारित है।

Advertisements

You may have missed