आदित्यपुर नगर निगम के कचड़ा डम्पिंग से फैल रहा प्रदूषण , रोज कचड़े में लगा दी जाती है आग …फेफड़ों से संबंधित बीमारी फैलने कि बढ़ रही है आशंका ……

Advertisements

Advertisements

आदित्यपुर / सरायकेला :- आदित्यपुर के आरआई टी थाना क्षेत्र के राधास्वामी आश्रम की ओर प्रदूषण कुछ इस कदर फैल रहा है कि लोगों को जीना दुर्लभ होते जा रहा है। बता दें कि प्राप्त जानकारी के अनुसार आदित्यपुर नगर निगम के द्वारा कचड़ा डम्पिंग यहाँ किया जाता है और आग लगा दिया जाता है । जिसके बाद आग का धुआँ इतना ज्यादा फैलता है कि रोज शाम के वक्त पूरा लंका टोला और रायडीह बस्ती में इसका असर देखने को मिलता है । अगर इस पर अंकुश न लगाया जाए तो आने वाले दिनों में फेफड़ों से संबंधित बीमारी वाले कई मरीज देखने को मिल जाएंगे ।
Advertisements

Advertisements

