अवैध शराब बिक्री मामले मे पुलिस ने दो को भेजा जेल

0
Advertisements

मनोहरपुर।मनोहरपुर पुलिस ने अवैध शराब बिक्री मामले मे दो आरोपियों को रविवार को न्यायिक हिरासत मे जेल भेज दिया है। गिरफ्तार आरोपियों मे मनोहरपुर शहरी क्षेत्र निवासी 55 वर्षीय महेन्द्र साहू व 51 वर्षीय राजेश साहू शामिल है।
इस बावत मामले की जानकारी देते हुए थाना प्रभारी अमित खलखो ने बताया की बीते शाम डीएसपी जयदीप लकड़ा के नेतृत्व मे पुलिस ने शहर के रिलायंस पेट्रोल पंप के समीप अवस्थित चार होटलों मे अवैध शराब बिक्री के खिलाफ छापेमारी किया गया। जहां पुलिस ने महेन्द्र साहू के होटल मे छापेमारी करते हुए मौके से 34बोतल बीयर, 12 पीस 180एमएल मैकडॉवल, 9 पीस केन बीयर बरामद किया है,जबकि राजेश साहू के होटल से 34 बोतल बीयर, 750एमएल किंग्स गोल्ड के 9 बोतल शराब बरामद किये गए है। बताया की इस बावत पुलिस ने कांड संख्या 17/2024 धारा 272,273,आईपीसीएवं 47(ए ) झारखण्ड उत्पाद शुल्क अधिनियम 1915 के तहत मामला दर्ज क़र आरोपियों को.जेल भेज दिया है।

Advertisements
See also  आदित्यपुर : शिव काली मंदिर स्थापना दिवस समारोह का आज अंतिम दिन, हजारों श्रद्धालुओं में बटेंगे महाभोग

Thanks for your Feedback!

You may have missed