मानगो बस स्टैंड से बस में लदे भांग को पुलिस ने किया बरामद

0
Advertisements

जमशेदपुर : होली के पूर्व जमशेदपुर के मानगो बस स्टैंड से एक बस में लदे भांग को पुलिस ने बरामद किया है. पुलिस ने बस को भांग सहित जब्त कर थाना ले गई और जांच शुरु कर दी है. पुलिस इस मामले में एक व्यक्ति को भी हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. जानकारी देते हुए डीएसपी हेडक्वार्टर 1 विरेंद्र राम ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि मानगो बस स्टैंड में सिंह कोच की एक बस संख्या BR24PA 1420 से भांग को शहर लाया जा रहा है. यह बस पटना से टाटा के बीच चलती है. सूचना के बाद पुलिस बस का इंतजार करने लगी. जैसे ही बस पहुंची वैसे ही बस में लदे भांग को जब्त कर लिया गया. उन्होंने बताया कि 25 से ज्यादा बोरी भांग को जब्त किया गया है. एक बोरी का वजन 25 से तीस किलो तक है. फिलहाल मामले की जांच की जा रही है कि भांग की इतनी बड़ी खेप कहां से आ रही है और यह शहर में किसके पास पहुंचने वाली थी.

Advertisements
See also  महाकुंभ 2025: रथ पर बैठने को लेकर मॉडल हर्षा रिछारिया विवादों में, संतों ने जताई आपत्ति

Thanks for your Feedback!

You may have missed