पशुधन तस्करी मामले में ओडिशा के झारपुखरिया थाना की पुलिस ने 48 मवेशियों से भरे कंटेनर को जब्त कर चालक समेत छह लोगों को किया गिरफ्तार

0
Advertisements

जमशेदपुर : ओडिशा से बहरागोड़ा के रास्ते राष्ट्रीय उच्च पथ संख्या 49 से होकर पश्चिम बंगाल में कंटेनर से पशुधन की तस्करी जारी है. सोमवार की रात ओडिशा के झारपुखरिया थाना की पुलिस ने 48 मवेशियों से भरे कंटेनर (डब्ल्यूबी 33 – डी- 1141) को जब्त कर चालक समेत छह लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. भूखे-प्यासे पांच मवेशियों की दम घुटने से मौत हो चुकी है. मवेशियों को चाकुलिया की ध्यान फाउंडेशन की गौशाला में पहुंचाया गया है. झारपुखरिया पुलिस मवेशियों से भरे कंटेनर को लेकर ध्यान फाउंडेशन की गौशाला पहुंची.जानकारी के मुताबिक मवेशी तस्कर अब ट्रकों की बजाए कंटेनर से पशुधन की तस्करी कर रहे हैं. ओडिशा से पशुओं की तस्करी बहरागोड़ा के रास्ते पश्चिम बंगाल के कत्लखानों में हो रही है. कंटेनर में मवेशियों को भूखे और प्यासे ले जाया जाता है. विदित हो कि विगत दिनों बहरागोड़ा पुलिस ने भी राष्ट्रीय उच्च पथ संख्या 49 पर मवेशियों से भरे एक कंटेनर को जब्त किया था. पुलिसिया कार्रवाई के बावजूद भी तस्करों द्वारा कंटेनर में भरकर मवेशियों की तस्करी पश्चिम बंगाल में जारी है.

Advertisements
See also  भाजपा नेता आशीष मिश्रा ने थाना प्रभारी से की शिष्टाचार मुलाकात, नए साल की दी शुभकामनाएं

Thanks for your Feedback!

You may have missed