थाना सीमा विवाद में उलझी पुलिस, दिन के उजाले में चलता रहा सरकारी जमीन का अतिक्रमण

0
Advertisements
Advertisements

आदित्यपुर। एक तरफ सरायकेला जिला पुलिस अधीक्षक मुकेश कुमार लूणायत दिन रात कड़ी मेहनत कर अपराध को लगाम लगाने का प्रयास कर रहे है तो दूसरी ओर इनकी ही पुलिस अपने पुलिस कप्तान के प्रयास को धूमिल करने का काम कर रहे है। ऊपर लिखे वाक्य गम्हरिया थानेदार कुणाल कुमार सार्थक कर रहे है। इस थानेदार को जमीन माफिया से इतना स्नेह है कि वरीय प्रशासनिक ऑफिसर के आदेश को भी की भी धज्जियां उड़ाने से बाज नहीं आ रहे है। मामला आदर्श नगर शिव मंदिर के पास का है। जहां एक सरकारी जमीन का अतिक्रमण दिन दहाड़े चल रहा है। इस मामला की शिकायत उपायुक्त के जनता दरबार में स्थानीय लोगों द्वारा दिया गया था। जिसके बाद अंचल की टीम ने त्वरित कारवाई करते हुए पूर्व में अतिक्रमण का काम रुकवा दिया था। मामला इतना बढ़ गया था कि भूमाफिया और स्थानीय लोगों के बीच तनाव उत्पन्न हो गया था। इधर शुक्रवार को भूमाफिया पुनः सरकारी जमीन पर अतिक्रमण करना शुरू कर दिया। जिसके बाद स्थानीय लोगों की शिकायत पर अंचल की टीम ने गम्हरिया पुलिस को पत्र लिखकर कारवाई के आदेश दिए। लेकिन थानेदार का भूमाफिया प्रेम इतना प्रबल था कि वरीय प्रशासनिक अधिकारी (अंचलाधिकारी) के आदेश की परवाह नहीं किया और जमीन माफिया को अतिक्रमण का खुली छूट दे दिया। थानेदार के द्वारा पत्रकारों को दिए बयान से ऐसा समझा जा सकता है कि जमीन माफिया के प्रति उनका व्यवहार नरम है। इधर जब मामला तुल पकड़ा तब जाकर पुनः मौके पर पुलिस पहुंची और जमीन अतिक्रमण का काम रूकवाया गया। मामले को लेकर स्थानीय लोगों ने बताया कि पुलिस थाना क्षेत्र के विवाद का बहाना बनाकर भूमाफिया को अतिक्रमण का खुला छूट दे दिया था। गम्हरिया थानेदार का कहना था कि मामला आदित्यपुर थान क्षेत्र का है, जबकि आदित्यपुर पुलिस के जांच पदाधिकारी सुरेश राम ने बताया था कि यह गम्हरिया थान अंतर्गत आता है। बहरहाल सीमा विवाद का हवाला देकर अतिक्रमण को बढ़ावा देनेवाले गम्हरिया थानेदार की मुसीबतें अब बढ़ना तय माना जा रहा है। स्थानीय लोग इस मामले को लेकर जिले के तेज तर्रार पुलिस अधीक्षक को शिकायत करेंगे।

Advertisements
Advertisements

Thanks for your Feedback!

You may have missed