सिद्धगोड़ा पुस्तकालय में विश्व पर्यावरण दिवस पर औषधीय पौधों का किया गया रोपण
जमशेदपुर : विश्व पर्यावरण दिवस यंग इंडियंस एवं आरंभ युवा मंच के साथियों द्वारा आज सिद्धगोड़ा स्थित, द टिस्को टेक्निकल प्रोविजनल एसोसिएशन के पुस्तकालय में मुख्य रूप से औषधीय एवं फलदार पौधों का रोपण कर पर्यावरण के प्रति अपनी जिम्मेदारी निभाई। इस अवसर पर यंग इंडियन के मुख्य संयोजक पुलकित झुनझुनवाल एवं आरंभ युवा मंच के संचालक अंकुर सारस्वत मौजूद रहे। इस अवसर पर पुलकित ने कहा कि पर्यावरण के प्रति अपनी सजगता केवल पौधों को केवल लगा देने से ही नहीं होती बल्कि उसे बढ़ाना भी होता है, पर्यावरण को साफ और हरा भरा रखना ही हमारी सच्ची जिम्मेदारी होगी। इस अवसर पर यंग इंडिया के तरफ से रितेश मृदुल विभूति मुख्य रूप से मौजूद रहे, आरंभ युवा मंच के साथी प्रेम शर्मा, सुशांत, चंदन, अमन, प्रभात, मयंक, अभिषेक, विनय, अरब मौजूद रहे |