सारंडा के मतदान केन्द्रों पर वायुसेना के हेलीकॉप्टर से कर्मियों को भेजा गया

0
Advertisements
Advertisements

गुवा । सारंडा में शांतिपूर्ण लोकसभा चुनाव कार्य सम्पन्न कराने हेतु चाईबासा से मतदानकर्मियों को हेलिकौप्टर से किरीबुरु, मेघाहातुबुरु, करमपदा, थोलकोबाद आदि बूथों पर भेजने का सिलसिला आज जारी रहा। भारतीय वायु सेना का उक्त हेलिकॉप्टर मतदानकर्मियों को ईवीएम व वीवीपैट आदि सामान के साथ सीधे नक्सल प्रभावित मेघाहातुबुरु, करमपदा एवं थोलकोबाद स्थित हेलिपैड पर दोपहर में अलग-अलग समय उतरा, जिससे सारे मतदानकर्मियों को उतार एवं विभिन्न वाहनों में उन्हें बैठाकर सभी बूथों पर भेजा गया। इस दौरान सीआरपीएफ व पुलिस की अभेद सुरक्षा व्यवस्था मौजूद थी। हेलिपैड स्थल पर सेल का पानी टैंकर वाहन व अन्य व्यवस्था की गई थी। पश्चिम सिंहभूम के उपायुक्त कुलदीप चौधरी एवं पुलिस अधीक्षक आशुतोष शेखर के नेतृत्व में पुलिस-प्रशासन व चुनाव आयोग की पूरी टीम शांतिपूर्ण व निष्पक्ष चुनाव कराने के प्रति महीनों से सक्रिय है। नक्सली भी हर चुनाव के दौरान इस बार भी चुनाव को बाधित करने हेतु पश्चिम सिंहभूम जिले के विभिन्न क्षेत्रों में पोस्टरबाजी कर अपनी उपस्थिति दिखाने की कोशिश अवश्य किये हैं लेकिन पहले की तुलना में इस बार नक्सलियों की सक्रियता पुलिस की कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के कारण काफी कम देखने को मिली है। इससे भारी संख्या में मतदाताओं के वोट देने की उम्मीद की जा रही है। 13 मई को यहां मतदान होना है।

Advertisements
Advertisements
See also  जमशेदपुर पश्चिम में सरयू राय की मजबूत बढ़त, कांग्रेस के बन्ना गुप्ता दूसरे नंबर पर

Thanks for your Feedback!

You may have missed