जागृति मैदान बचाने तक जारी रहेगा जनता का आंदोलन- पुरेंद्र

Advertisements

आज तीसरे दिन एस टाइप चौक पर हुई नुक्कड़ सभा

Advertisements
Advertisements

आदित्यपुर (संवाददाता ):-जागृति मैदान सहित आदित्यपुर नगर निगम अंतर्गत सभी खेल के मैदानों को बचाने एवं जागृति मैदान में 25 करोड़ की लागत से प्रस्तावित नगर निगम के नए प्रशासनिक भवन बनाए जाने के विरोध में जन जागरण अभियान के तहत आज तीसरे दिन एस टाइप चौक के नुक्कड़ सभा का आयोजन आदित्यपुर नगर परिषद के पूर्व उपाध्यक्ष पुरेंद्र नारायण सिंह के नेतृत्व में किया गयाl

नुक्कड़ सभा के माध्यम से वक्ताओं ने कहा कि आदित्यपुर नगर निगम की आम जनता नगर निगम के माननीय मेयर, माननीय डिप्टी मेयर और माननीय सभी सम्मानित पार्षद गण से प्रिंट मीडिया, इलेक्ट्रॉनिक मीडिया और सोशल मीडिया के माध्यम से जागृति मैदान के मामले में अपनी स्थिति स्पष्ट करने का अनुरोध करती है, ताकि यह स्पष्ट हो सके कि कौन बच्चों और खिलाड़ियों के उज्जवल भविष्य हेतु मैदान बचाना चाहते हैं और कौन कार्यालय बनाने के पक्षधर हैंl वक्ताओं ने कहा कि वैसे जनता सब जानती है और जनता सिर्फ नगर निगम बोर्ड के फैसले का इंतजार कर रही हैl

वक्ताओं ने नगर निगम के कुछ माननीय पार्षद द्वारा जागृति मैदान में कार्यालय बनाए जाने के समर्थन में दिए गए बयान पर पुनर्विचार करने का अनुरोध किया हैl वक्ताओं ने कहा कि पार्क के नाम पर पहले ही नगर निगम द्वारा कई खेल मैदानों को समाप्त कर दिया गया हैl

नुक्कड़ सभा में आम जनता का आह्वान किया गया कि खेल मैदान विरोधी पार्षदों से वार्ड की जनता मिलकर उन्हें अपने फैसले पर पुनर्विचार करने का अनुरोध करे । नुक्कड़ सभा में सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया कि कल स्थानीय विधायक सह माननीय मंत्री चंपई सोरेन और जिले के प्रभारी मंत्री सह स्वास्थ्य मंत्री श्री बन्ना गुप्ता से मिलकर नगर निगम के जनविरोधी क्रियाकलापों से उन्हें अवगत कराया जाएगाl साथ ही आगामी 1 मार्च से माननीय मुख्यमंत्री श्री हेमंत सोरेन जी को आम जनता 1000 पोस्टकार्ड भेजकर जागृति मैदान बचाने का अनुरोध करेगीl

See also  नेताजी सुभाष यूनिवर्सिटी : मैकेनिकल इंजीनियरिंग विभाग के 12 छात्रों का अडानी ग्रुप में चयन

नुक्कड़ सभा को रघुनाथ प्रसाद सिंह, उदित यादव, यदुनंदन राम, सूरज यादव, सिमरन मेहरा, एसएन यादव, एस डी प्रसाद, प्रमोद गुप्ता, अधिवक्ता विनोद कुमार, बैजू यादव, आरके अनिल, मिथिलेश कुमार झा, शैलेंद्र कुमार, अजय कुमार, मोहित कुमार, दीपक मिश्रा, प्रियरंजन सिंह, वीरेंद्र कुमार, सुमित, सुमन, रजत, अमनदीप, आकाश, राहुल, अमित ने भी संबोधित कियाl