खाकी वर्दी वाले भी गुस्सा दिखाते है बीजेपी सत्ता में आई अगर तो नौकरी 3 साल की होजाएगी..कहा अखिलेश यादव ने…

0
Advertisements

लोक आलोक न्यूज सेंट्रल डेस्क:-उत्तर प्रदेश के बदायूं में चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने बीजेपी पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि ये खाकी वर्दी वाले भी कभी-कभी हम पर गुस्सा दिखाते हैं। वे भी समझ लें बीजेपी अगर दोबारा सरकार में आ गई तो इनकी तीन साल की नौकरी हो जाएगी। अखिलेश यादव ने इसके पीछे की वजह भी समझाई।

Advertisements
Advertisements

अग्निवीर योजना और ठेके पर नौकरी की आलोचना

पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि अग्निवीर की चार साल की नौकरी को वे स्वीकार नहीं करते। जब भी उनकी पार्टी सत्ता में आएगी इस व्यवस्था को बंद कर युवाओं को पक्की नौकरी दी जाएगी जो पेंशन भी लेने के हकदार होंगे। सरकारी विभागों में आउटसोर्स की नौकरी में जब चाहते हैं तब निकाल देते हैं। यह भी आधी-अधूरी नौकरी है।

सत्ता में आने पर किसानों का कर्ज माफ करेंगेः अखिलेश

बदायूं में रैली को संबोधित करते हुए अखिलेश यादव ने कहा कि एक लाख किसानों ने आत्महत्या की है। बीजेपी को बताना चाहिए कि क्या उन्होंने किसानों या उद्योगपतियों के पक्ष में काम किया? उन्होंने किसानों का नहीं बल्कि उद्योगपतियों का कर्ज माफ किया। इंडिया गठबंधन ने फैसला किया है कि हम सत्ता में आने पर किसानों का कर्ज माफ करेंगे।

युवाओं की जिंदगी बर्बाद की सरकार नेः सपा प्रमुख

अखिलेश यादव ने कहा कि अब तक 10 से अधिक परीक्षाओं के प्रश्न पत्र लीक हो चुके हैं। इस सरकार में अब नौकरियां नहीं है। इन्होंने आपकी नौकरी ही नहीं छीनी है बल्कि एक तिहाई ज़िन्दगी छीनी है। पेपर लीक से 60 लाख बच्चे प्रभावित हुए। इनके मां बाप को जोड़ दिया जाए ये 80 लोकसभा में 2 करोड़ 25 हजार लोग सरकार से नाराज हैं।

बता दें कि बदायूं लोकसभा सीट से अखिलेश यादव के चेचेरे भाई आदित्य यादव चुनाव लड़ रहे हैं। आदित्य शिवपाल यादव के बेटे हैं। सपा प्रमुख के साथ चाचा शिवपाल ने भी रैली को संबोधित किया।

Thanks for your Feedback!

You may have missed