बहरागोड़ा प्रखंड के बनकटिया व नंदारिया गांव में दर्जनों जंगली हाथियों के उत्पात से लोग परेशान
बहरागोड़ा:- बहरागोड़ा प्रखंड अंतर्गत बनकटिया व नंदारिया गांव में दर्जनों जंगली हाथियों के उत्पात से लोग परेशान हैं. सोमवार की रात मैं दर्जनों जंगली हाथियों की उत्पात से करीब 15 बीघा में लगी धान की खेती को बर्बाद कर दिया है.किसान सनातन पात्र, अशोक पात्र, सहदेव पात्र, बाबलु पात्र, कृष्ण पात्र,काला चांद मांडी,रुपाई मांडी,अजय पात्र आदि के खेत हाथियों ने रौंद कर बरबाद कर दिया.किसानों ने यह भी बताया कि कुछ महीने पूर्व जंगली हाथी के आने की सूचना मिली थी. लेकिन पिछले एक सप्ताह से जंगली हाथियों के उत्पात से किसान परेशान हैं. जंगली हाथियों की तांडव से हम लोग रात जगा कर रहे हैं.दिनभर हाथियों की दल ने जंगल में छिपे रहते हैं और रात होने पर ही खेती और गांव में आकर अपना रुद्र रूप दिखाते हैं.हर रात हाथी जंगल से निकल कर आ जाते हैं फिर धान की खेत को रौंदते हैं. ग्रामीणों ने बताया वन विभाग के बनरक्षी कृष्णा महतो मौके पर पहुंचकर ग्रामीणों को मुआवजा के लिए फ्रॉम वितरण किया तथा हाथियों को भगाने के लिए मसाल, पटाखा, मोबिल अभी दिए. बताया गया कि हाथियों को वन विभाग की सहायता से गांव से करीब 5 किलोमीटर दूर बंगाल बॉर्डर तक जंगल में खदेड़ दिया गया लेकिन एक घंटा बाद फिर से हाथियों ने उसी जगह पर पुनः वापस आ पहुंचे.