सड़को के हलात देख जनता विलाप कर रही है और जुगसलाई विधायक नृत्य करने मे मशगुल है – अप्पू तिवारी…

0
Advertisements

जमशेदपुर:आजसू प्रवक्ता अप्पू तिवारी ने आज जुगसलाई विधानसभा स्थित गोबिंदपुर खुखड़ाडीह मुख्य सड़क का दौरा किया जिसमे सड़क नाम की कोई चीज नहीं है। इस संबंध मे अप्पू तिवारी ने जुगसलाई विधायक मंगल कालिंदी पर तीखा हमला बोलते हुए कहा की मंगल कालिंदी सिर्फ अखबारो मे बने रहने के लिए और जनता को दीगभर्मित करने के लिए हर दिने नये योजनाओ का शिलान्यास करते है लेकिन पूरा आज तक कोई भी कार्य नहीं हुआ है, क्योकि जुगसलाई की जनता को झूठ के सहारे अपनी विधान सभा मे वैत्रणी पार लगाने मे लगे है लेकिन जनता समझ चुकी है और आज के इस सड़क को देखने से यह प्रतीत होता है ऐसा ही हाल बोड़ाम, पटमदा, जुगसलाई नगरपरिषद, ट्रैफ़िक कलोनी, परसुडीह से मकदमपुर की सड़के सोपोडेरा से बारिगोड़ा की सड़के और बुरे हाल मे है लोगो का चलना दुभर हो गया है, क्षेत्र मे कचड़े का अम्बार लगा हुआ है पूरा अव्यवस्था का माहौल पैदा हुआ है और विधायक मंगल कालिंदी क्षेत्र मे नहीं बल्कि विजया गार्डन और साकची क्षेत्र मे ही समय बिता रहे है बचे समय मे स्टेज पर गायन और नृत्य कर लोगो को मनोरंजन करने का कार्य रहे है,

Advertisements

आजसू पार्टी उक्त सड़क पर श्रमदान कर संकेतिक विरोधी करेगी साथ ही विधायक मंगल कालिंदी के कुरुतिओ का पर्दाफास आजसू पार्टी करते रहेगी और जनता के बिच इनकी सच्चाई उजागर करेगी

 

 

सादर प्रेषित

अप्पू तिवारी जिला प्रवक्ता

Thanks for your Feedback!

You may have missed