रिकॉर्ड ब्रेकिंग सॉन्ग साबित हुआ पवन सिंह का नया गाना ‘साडी में ताड़ी’

0
Advertisements

Pawan Singh Latest Music Album Saree Se Tadi Out :- भोजपुरी जगत में अपनी गायिकी और अदाकारी का डंका बजाने वाले एक्टर पवन सिंह अपने नए गाने को लेकर खबरों के बाजार में छाए हुए हैं. पवन सिंह और स्मृति सिन्हा स्टारर सॉन्ग ‘साडी में ताड़ी’ की, रिकॉर्ड ब्रेकिंग सॉन्ग साबित हुआ है. पवन सिंह के इस गाने को महज दो दिन में 6 मिलियन व्यूज मिले हैं और ये यूट्यूब पर नम्बर 1 पर ट्रेंड भी कर रहा है.पवन सिंह के साथ इस गाने में दिखाई दे रही हैं खूबसूरत स्मृति सिन्हा. पवन सिंह का जलवा केवल भोजपुरी जगत में ही नहीं बल्कि सोशल मीडिया पर भी खूब देखने को मिलता है. इस गाने का क्रेज इतना है कि लोग इस पर जमकर रील्स भी बना रहे हैं. पवन सिंह और स्मृति सिन्हा की जोड़ी पर फैंस खूब प्यार लुटाते दिखाई दे रहे हैं. दोनों जब भी एक साथ नजर आते हैं तो इंटरनेट पर गर्दा उड़ा देते हैं.

Advertisements

 

 

Thanks for your Feedback!

You may have missed