सेवा सागंजन वैकल्पिक रोजगार व्यवस्था छात्र नामांकन आदि मांगों की पूर्ति के लिए झारखण्ड अंगीभूत महाविद्यालय इंटरमीडिएट अनुबंध शिव कर्मचारी मोर्चा केप्रतिभागियों ने दिया धरना

0
Advertisements

 रांची: झारखण्ड अंगीभूत महाविद्यालय इंटरमीडिएट अनुबंध शिव कर्मचारी मोर्चा के लगभग प्रतिभागियों ने सेवा सागंजन वैकल्पिक रोजगार व्यवस्था छात्र नामांकन आदि मांगों की पूर्ति के लिए राजभवन के समक्ष एकदिवसीय धरना दिया। धरना में उपस्थित प्रतिभागी प्रतिनिधियों ने महामहिम राज्यपाल, मुख्यमंत्री से फिर अपील की शिक्षक/ कर्मचारियों को वर्तमान विकट स्थिति से उबरने या सामंजन करने, रोजगार की वैकल्पिक व्यवस्था और छात्र नामांकन की समस्या जो केन्द्र की नई शिक्षा नीति 2020 के राज्य सरकार द्वारा कार्यान्वयन से उपजी है के निदान के लिए अविलम्ब दिशानिर्देश जारी करें।

Advertisements
Advertisements

शिक्षक/कर्मचारी अनिश्चय भय और को विकट स्थिति से गुजर रहे हैं अगर शीघ्र समस्या का समाधान नहीं हुआ तो अपने सानिक प्रयासों को और तेज करते हुये लगातार ना आदि के कार्यक्रम अपनाने पर विवश हो।

See also  आदित्यपुर : आदित्यपुर में  थम नहीं रहा सरकारी जमीन पर अवैध कब्जा का खेल, अब  आदित्यपुर 2 के रोड नंबर 7 में झा जी बगान में अवैध निर्माण

Thanks for your Feedback!

You may have missed