सी सी संस्कृत विद्यालय में अभिभावक और शिक्षक की बैठक आयोजित.

Advertisements

बहरागोड़ा :- बरसोल के खांडामौदा अंतर्गत के सी सी संस्कृत विद्यालय में मंगलवार को अभिभावक और शिक्षक की बैठक एसएमसी के अध्यक्ष मनोज बेरा कि अध्यक्षता में आयोजित हुई।इस दौरान एफ एल एन की पढ़ाई विद्यालय खुलने के बाद चालू करने के संबंध में, स्कूल ग्रैंड को कैसे उपयोग किया जा सकता है, महावारी मासिक परीक्षा जनवरी 28 तारीख को लेने के संबंध में और भी विभिन्न बिंदुओं के बारे में विस्तार पूर्वक चर्चा की गई।
स्कूल के प्रधानाध्यापक ने बताया बुधवार सुबह 8 बजे स्कूल प्रांगण में सरकारी गाइडलाइन मानकर गणतंत्र दिवस मनाया जाएगा।मौके पर प्रधानाध्यापक सच्चिदानंद सतपति, बाल सांसद राजकुमार भगत, नोडल पदाधिकारी संजुक्ता बेरा,उषा बेरा, प्रीति लता भगत, ज्योत्सना बेरा, ममता बेरा, बिनापानी बेरा, सुजाता बेरा ,शंभू नाथ पाईकिरा, गोपाल चौधरी, वापी बेरा, पूर्णचंद्र सीट, मनोरंजन मेरा आदि उपस्थित थे।

Advertisements
See also  फरार वारंटियों को गिरफ्तार करें, एसएसपी ने आजादनगर थाने का किया निरीक्षण

You may have missed