पाकिस्तानी गायक चाहत फतेह अली खान का गाना सुनकर चकराया पब्लिक का दिमाग, ढिंचैक पूजा को दे रहा टक्कर…

0
Advertisements

लोक आलोक न्यूज सेंट्रल डेस्क:- इन दिनों सोशल मीडिया पर पाकिस्तानी गायक चाहत फतेह अली खान का एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है, जिस पर पब्लिक खूब मौज ले रही है.

Advertisements

नुसरत फतेह अली खान, राहत फतेह अली खान के नाम से आप सभी खूब वाकिफ होंगे. इन के गाने भी खूब सुने ही होंगे. मखमली आवाज के साथ कानों में सुरीलापन घोलने वाली इनकी आवाज भुलाए नहीं भूली जा सकती. इस पाकिस्तानी संगीत घराने के अलावा भी एक ऐसा सिंगर है, जिसका नाम है चाहत फतेह अली खान (Chahat Fateh Ali Khan). ये नाम सुनकर आप कंफ्यूज हो सकते हैं कि, क्या ये कोई ऐसा सिंगर है, जिसका वास्ता इसी संगीत घराने से है, तो इसका जवाब है नहीं. चाहत फतेह अली खान का दोनों दिग्गज सिंगर या उनके परिवार से कोई लेना देना नहीं है, लेकिन उनके सिंगिंग शोज खासे डिमांड में रहते हैं और उन पर नोटों की खूब बारिश भी होती है.

कौन है चाहत फतेह अली खान?

चाहत फतेह अली खान का असल नाम काशिफ राणा हैं, जो लाहौर में पैदा हुए हैं. उन्होंने लंदन स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स से पढ़ाई पूरी की. इंग्लैंड से पढ़ कर लौटने के बाद चाहत फतेह अली खान लाहौर क्रिकेट टीम से क्रिकेट खेलने लगे. लॉक डाउन के दौरान उन्होंने अपने म्यूजिक वीडियो बनाना शुरू किए और हिट हो गए. उसके बाद वो अपने स्टेज नेम चाहत फतेह अली खान के नाम से ही सुर्खियां बटोरते हैं.

Thanks for your Feedback!

You may have missed