ब्लॉकचेन टेक्नोलॉजी द्वारा किसानों को 50 प्रतिशत अनुदान पर धान बीज वितरण योजना का शुभारंभ

Advertisements

Advertisements

बहरागोड़ा (संवाददाता ):– बहरागोड़ा प्रखंड अंतर्गत मानुषमुड़िया लैम्पस में शनिवार को कृषि विभाग के तत्वावधान मे बीज विनिमय एवं वितरण योजना अंतर्गत ब्लॉकचेन टेक्नोलॉजी द्वारा किसानों को 50 प्रतिशत अनुदान पर धान बीज वितरण योजना का शुभारंभ किया गया.ऊक्त लैम्पस के लेखापाल सोमाय मुर्मु ने बताया कि विभाग के प्रयास से खरीफ मौसम का बीज समय से पहले किसानों को उपलब्ध कराया जा रहा है जिससे किसान योजना का लाभ उठाते हुए समय पर बुआई कर सके. बताया गया कि शनिवार को 60 बेग बीज वितरण किया गया. मौके पर बरसा टुडू,ए टी एम निर्मल माहातो, किसान मित्र मृणाल कांति घटवारी, नंद लाल पातर आदि किसान उपस्थित थे.
Advertisements
