बहरागोडा के मानुषमुड़िया में धान अधिप्रति केंद्र का हुआ उद्घाटन
बहरागोड़ा:- बहरागोड़ा प्रखंड के मानुषमुड़िया व केशरदा लैम्प्स में गुरुवार को धान अधिप्राप्ति केंद्र का उद्घाटन विधायक समीर महंती ने फीता काटकर किया। मौके पर उन्होंने बताया कि धान क्रय केंद्र खुलने से अब किसानों को खुशी होगी । क्रय केंद्र में धान देने से सरकार के निर्धारित मूल्य मिलेगा और किसानों को अधिक मुनाफा होगा। सरकार धान का समर्थन मूल्य 2050/- प्रति कुंटल रखा है। इस केंद्र में किसानों द्वारा धान देने से बिचौलियो के हाथों औने-पौने कीमतों में नहीं बेचना पड़ेगा।
मौके पर झामुमो केंद्रीय सदस्य आदित्य प्रधान,प्रखंड अध्यक्ष असित मिश्रा,जिला परिषद शिवचरण हांसदा,
लेम्प्स पदाधिकारी सोमाय मुर्मु,गुरुचरण मंडी,बलराम महतो,राजा भोल,कुँवर घटवारी, सुरेन हांसदा,दीपंक सिंह,पीकू दास, हिमांगशु,सेनापति,जयदेव दास,तारक घटवारी,सोमाय हांसदा,गौरांग कालिंदी,संजय बेरा,बापी भालू,किशोर पात्र,और बीसीओ बसंत राय,सहित अनेक किसान एवं ग्रामीण उपस्थित थे।