प्रगतिशील लेखक संघ जमशेदपुर की मासिक गोष्ठी का किया गया आयोजन .

Advertisements
Advertisements

जमशेदपुर :- आकाशदीप प्लाजा में प्रगतिशील लेखक संघ जमशेदपुर की मासिक गोष्ठी का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में डा़ कमलकांत लाल द्वारा ” एक बार मुस्कुराइए” कहानी पाठ किया गया. साथ ही अंचित द्वारा एक लघुकथा का पाठ किया गया. कथा गोष्ठी के दौरान प्रस्तुत कहानियों पर विभिन्न लोगों ने अपनी अपनी राय रखी.गोष्ठी की अध्यक्षता वरिष्ठ कथाकार जयनंदन ने की, कथा लेखनी की शैली पर कृपाशंकर ने अपनी बात रखी. अरपिता ने कहानी पात्रों के चरित्र चित्रण को पर प्रकाश डाला. कार्यक्रम में अहमद बद्र, नियाज अख्तर, गौहर अजीज, अंकित, संजय सोलोमन,डा. कमलकांत, रमन, का. शशि कुमार,,अजय महताब, विनय कुमार, कृपाशंकर, अर्पिता श्रीवास्तव व अन्य लोग मौजूद थे.

Advertisements
Advertisements
See also  विश्व पृथ्वी दिवस पर आयोजित कार्यशाला में पौधों के संरक्षण और उनके महत्व के बारे में विस्तार से हुई चर्चा.

You may have missed

WhatsApp us