डी बी एम एस रोट्रैक्ट क्लब के साथ मिलकर खिचड़ी वितरण का कार्यक्रम किया आयोजित

0
Advertisements
Advertisements

जमशेदपुर (संवाददाता ):– दिनाँक 22 अगस्त 2022 को बाढ़ से आंशिक रूप से प्रभावित बाघे बस्ती मरीन ड्राइव कदमा के लिए रोटरी क्लब ऑफ जमशेदपुर ने डी बी एम एस रोट्रैक्ट क्लब के साथ मिलकर खिचड़ी वितरण का कार्यक्रम आयोजित किया। लगभग एक हजार लोगों ने इस स्वादिष्ट गर्मागर्म खिचड़ी का लुफ्त उठाया। बहुत सारे वाहन चालकों ने भी रुककर खिचड़ी का आनंद लिया। यह एक सफल कार्यक्रम रहा।  रोटेरियंस ने इसमें भाग लिया, उनका डिसास्टर कमिटी ने  धन्यावाद दिया।
पी डी जी रोटेरियन विजय मेहता, प्रेसिडेंट सतनाम कपूला, सेक्रेटरी मांगी लाल चावला, रोटेरियन डॉ संजय जौहरी, रोटेरियन एम एल अग्रवाल, रोटेरियन विजय वैद्यनाथन, रोटेरियन कौस्तभ कुमार, रोटेरियम रामसेवक दुबे, रोटेरियन अनिल पांडेय और रोटेरियन संतोष रंजन को भी डिसास्टर कमिटी की ओर से बहुत बहुत धन्यवाद दिया गया । पी डी जी रोटेरियन विजय मेहता ने सब की हौसला अफजाई की।  रोट्रेक्ट क्लब की प्रेसिडेंट मिलन जोशी तथा सभी मेंबर को भी सहयोग के लिए धन्यवाद दिया गया ।

Advertisements
Advertisements
See also  टाटा स्टील जमशेदपुर के सेंट्रल वेयरहाउस को मिला सीआईआई-आईजीबीसी नेट जीरो एनर्जी रेटिंग और प्रमाणपत्र

Thanks for your Feedback!

You may have missed