जमशेदपुर के कॉमर्स विभाग में अभिभावक – शिक्षक सभा का आयोजन

Advertisements

Advertisements

जमशेदपुर: जमशेदपुर वर्कर्स कॉलेज, जमशेदपुर के कॉमर्स विभाग में अभिभावक – शिक्षक सभा का आयोजन किया गया। सभा में बी. काम सेमेस्टर VI के छात्रों के अभिभावकों को आमंत्रित किया गया था। कॉमर्स विभाग के वरीय शिक्षक डॉ. प्रभात कुमार पाणी सभा को संबोधित करते हुए नियमित रूप से कक्षा में उपस्थित रहने की बात कही और छात्रों के भविष्य निर्माण के लिए सलाह दिए। अभिभावक सभा से संतुष्ट रहे और भविष्य में इस तरह की और मीटिंग का आयोजन करने की सलाह दी।
सभा में कॉमर्स विभाग के शिक्षक डॉ ऐ. सी. पाठक, डॉ. मोनी दीपा दास,डॉ संजू डॉ मीतू आहूजा, श्रीमती मालिका हेजाब उपस्थित थे।
Advertisements

