7 गिरफ्तार दोस्तों ने ही किया था, अगवा इस वजह से दिया घटना को अंजाम।

Advertisements

रांची:- अगवा जमीन कारोबारी राजेश मुंंडा को रांची पुलिस ने 24 घंटे में हजारीबाग के बेलतू जंगल से बरामद कर लिया.इस मामले में सात आरोपियों को गिरफ्तार किया गया़ लालपुर के पीस रोड निवासी राजेश मुंंडा के अपहरण में मास्टरमाइंड खूंटी निवासी विक्की तिर्की, हजारीबाग के केरेडारी थाना के बेलतू निवासी पिंटू कुमार, चतरा के टंडवा निवासी कुलदीप भुइयां, आशीष कुमार, मिथिलेश भुइयां, सूरज कुमार व एक अन्य को गिरफ्तार किया गया.

Advertisements
Advertisements

इनकी गिरफ्तारी में हजारीबाग व चतरा पुलिस का काफी सहयोग रहा़. विक्की ने छह अपराधियों को दो-दो लाख देने की बात की और राजेश मुंडा का अपहरण कर बरियातू में उन्हें सौंप दिया़ उसके बाद सभी उसे लेकर हजारीबाग के बेलूत जंगल ले गये़ आरोपियाें के पास से अपहृत का मोबाइल फोन समेत आठ फोन और एक चाकू बरामद किया गया है़.

यह जानकारी सिटी एसपी सौरभ ने प्रेस वार्ता में दी़ उन्होंने बताया कि 24 अगस्त की देर रात टीम को अपराधियों के बारे में जानकारी मिली. इसके बाद बेलूत जंगल में छापामारी कर सभी की गिरफ्तारी हुई़. विक्की तिर्की कोकर के भाभा नगर में रहता है और राजेश मुंडा के साथ जमीन का कारोबार कर रहा था़ उससे गहरी दोस्ती की और दो महीना से राजेश मुंडा की हर गतिविधि पर नजर रख रहा था. अभी 50 लाख रुपये की जमीन राजेश मुंडा ने बेची थी,

उसी के बाद विक्की ने राजेश मुंडा के अपहरण की योजना बनायी़ एक एंबुलेंस की तरह के वैन में उसे अपहरण कर हजारीबाग ले जाया गया था़ बेलतू जंगल में राजेश मुंडा को शराब पिला कर नशा में रखा जा रहा था़ अारोपियों ने एक करोड़ की फिरौती मांगी थी, डिमांड के लिए अपहृत राजेश मुंडा के मोबाइल का इस्तेमाल कर रहा था़ लालपुर थाना प्रभारी ने बताया कि राजेश मुंडा की पीस रोड, केएम मल्लिक रोड तथा विराज नगर में करोड़ों की जमीन है़

You may have missed