मानुसमुड़िया पंचायत के मुखिया प्रत्याशी के लिए बुधवार को अर्जुन पूर्ति ने चुनाव लड़ने की किए घोषणा

Advertisements

Advertisements

बहरागोड़ा (संवाददाता ):- बहरागोड़ा प्रखंड के बरसोल अंतर्गत मानुसमुड़िया पंचायत के मुखिया प्रत्याशी के लिए बुधवार को अर्जुन पूर्ति ने चुनाव लड़ने की घोषणा की.उन्होंने बुधवार को प्रखंड कार्यालय से नामांकन पत्र खरीदा. उन्होंने कहा कि मानुसमुड़िया क्षेत्र के लोगों और गरीब तबके की सेवा बीते 10 साल से जिला परिषद व मुखिया के रूप में कर रहे है. जनता की मांग पर निश्चित रूप से मुखिया प्रत्याशी पद पर चुनाव लडूंगा.कहा कि जल्द नामांकन दाखिल करेंगे.मौके पर प्रबीर भोल ,संजय बेरा,बिनन्द पात्र,भोलानाथ भोल,नंदलाल गिरी, विदेश गोप, चंदन मुर्मू उपस्थित थे.
Advertisements

Advertisements
