डीआईजी के आदेश पर आरआईटी थाना क्षेत्र में बंद हुए जुआ का बाजार शुरू करवाने के लिए सेटिंग जोरों पर , थाना प्रभारी बेसुध…

0
Advertisements

आदित्यपुर:- आरआईटी थाना क्षेत्र अंतर्गत मिरुडीह से सटे काशीडीह में जुआ का बाजार फिर सजने को तैयार हो रहा है. तकरीबन 10 दिनों से यहां जुआ का बाजार बंद था. कोल्हान डीआईजी अजय लिंडा को सूचना प्राप्त होने के बाद आरआईटी पुलिस को कड़े निर्देश दिए गए थे. लेकिन अब एक बार फिर मीरुडीह बाजार और आसपास के क्षेत्र में बाजार को लगाने की तैयारी की चर्चाएं जोरों से है.

Advertisements

सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार जुआ बाजार का संचालन करने वाले लोगों ने एड़ी चोटी का जोर लगाकर बाजार खोलने का पूरा मन बना लिया है. काशीडीह हब्बा -डब्बा का खेल शुरू होने की जबरदस्त चर्चाएं हो रही है. संचालक भीतर ही भीतर तैयारी कर रहे हैं .बताया जाता है कि इस बार काफी सतर्कता के साथ जुआ का खेल चलेगा. गौरतलब है कि तकरीबन 10 दिन पूर्व कोल्हान डीआईजी अजय लिंडा को यहां सैकड़ों लोगों के जुटने और सरेआम जुआ, हब्बा-डब्बा ,मुर्गा पाड़ा खेल होने की सूचना प्राप्त होने पर आरआईटी पुलिस को कड़ा निर्देश दिया गया था जिसके बाद से जुआ बाजार बंद था.

थाना प्रभारी ने कहा करेंगे कार्रवाई

काशीडीह में जुआ का बाजार सजने संबंधित मामले सामने आने के बाद आरआईटी थाना प्रभारी सागर लाल महथा से जब इस संबंध में बात की गई तो उन्होंने बताया कि ऐसी कोई सूचना उन्हें प्राप्त नहीं है. उन्होंने कहा कि अगर वहां जुआ का खेल चलता है तो इसकी जानकारी फौरन दे. जिस पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

Thanks for your Feedback!

You may have missed