विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर जमशेदपुर विमेंस यूनिवर्सिटी के एनएसएस विंग द्वारा “धरती बचाओ पृथ्वी बचाओ ” विषय पर जागरूकता कार्यक्रम…
जमशेदपुर:–विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर जमशेदपुर विमेंस यूनिवर्सिटी के एनएसएस विंग द्वारा “धरती बचाओ पृथ्वी बचाओ ” विषय पर जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन किया गया l इस अवसर पर सर्वप्रथम छात्राओं द्वारा रैली निकाली गई l रैली में प्लक कार्ड के द्वारा पर्यावरण जागरूकता से संबंधित संदेश दिए गए l तत्पश्चात विश्वविद्यालय की माननीय कुलपति प्रोफेसर डॉ अंजिला गुप्ता ने पौधा रोपण कार्यक्रम के अंतर्गत पौधे लगाए l विश्वविद्यालय की छात्रा कल्याण अधिष्ठाता डॉक्टर किश्वर आरा एवं अन्य पदाधिकारियों ने भी पौधारोपण किया l पौधा रोपण कार्यक्रम में तुलसी, नीम ,अर्जुन ,अमरूद ,आम ,पीपल इत्यादि के पौधे लगाए गए l इस अवसर पर एनएसएस की छात्राओं ने विश्वविद्यालय कैंपस सफाई अभियान चलाया l कार्यक्रम में डॉक्टर सुधीर साहू , डॉ दीपा शरण,डॉ रत्ना मित्र ,डॉ अन्नपूर्णा झा ,डॉ रिजवाना परवीन डॉ सनातन दीप भी उपस्थित थे lकार्यक्रम को सफल बनाने में एनएसएस समन्वयक डॉक्टर ग्लोरिया पूर्ति , डॉअमृता कुमारी, डॉ डी पुष्पलता ,डॉ सुनीता कुमारी ,डॉ छगन लाल अग्रवाल एवं डॉक्टर विश्वराज का प्रमुख योगदान रहा l