पर्यावरण दिवस के अवसर पर फौजी एंड फ्रेंड्स की टीम जय हो एवं कोरु फाउंडेशन ने डिमना में चलाया… स्वच्छता अभियान

0
Advertisements
Advertisements
Advertisements

जमशेदपुर (संवाददाता ):-मानव जीवन को स्वस्थ एवं संपन्न बनाने में पर्यावरण का महत्वपूर्ण योगदान है इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए फौजी एंड फ्रेंड्स की टीम जय हो एवं युवा साथियों का संगठन कोरू फाउंडेशन ने संयुक्त रुप से डिमना लेक की सफाई की लेकर किनारे मूर्ति विसर्जन के बाद पढ़े और विलय प्लास्टिक शीशा लोहा आदि कछुओं को अभियान के सदस्यों ने अलग-अलग एकत्रित कर जमा किया शराब बियर पानी एवं कोल्ड ड्रिंक की बोतलों का अंबार साल लग गया था यह कचरा कभी पानी के साथ भूल नहीं सकते इनकी सफाई कर सदस्यों ने लेकिन सुंदरता बढ़ाया इस्लाम में मुख्य रूप से सुशील कुमार सिंह कमल शुक्ला दिनेश सिंह हंसराज सिंह मिथिलेश कुमार एसके सिन्हा राजेश जावेद खान जावेद हुसैन असलम मलिक कोरु फाउंडेशन से अमित कुमार मधुलिका सिंह दीपक सोनी मोन्द्रिता हर्षवर्धन एवं हृदेश शामिल थे।आज के अभियान में लगभग 300 किलोग्राम कचरा एकत्रित हुआ जिसको जुस्को को निष्पादन हेतु सुपुर्द किया गया।आने वाले दिनों में भी दोनों संस्थाएं संयुक्त रूप से पर्यवरण की रक्षा हेतु अभियान चलाने का संकल्प लिया।

Advertisements
Advertisements
See also  नशे का आदी युवक ने किया सुसाइड

Thanks for your Feedback!

You may have missed