अंकित आनंद की पहल पर गोविंदपुर में लगी हेल्थ चेकअप कैम्प में 60 लोगों की हुई जाँच, फोर्टिस अस्पताल के विशेषज्ञ चिकित्सकों ने दी सेवा

Advertisements
Advertisements

जमशेदपुर (संवाददाता ):-सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती पर छोटा गोविंदपुर के एसवीबी पटेल स्कूल में रविवार को एकदिवसीय निःशुल्क स्वास्थ्य जाँच शिविर का आयोजन संपन्न हुआ। अंकित आनंद के आग्रह पर कोलकाता की प्रख्यात फोर्टिस अस्पताल के विशेषज्ञ चिकित्सकों ने सुवा मुहैया कराया। इस दौरान 60 लोगों की स्वास्थ्य जाँच हुई और डॉक्टरों ने उचित परामर्श दिया। चिकित्सकों ने मरीजों को हृदय सम्बंधित परामर्श दिये साथ ही ब्लडप्रेशर और मधुमेह की भी जाँच हुई। शिविर में कोलकाता फोर्टिस अस्पताल के डॉ. एसजे सिंह के अलावे राजकुमार प्रसाद और कैम्प मैनेजर बिकेश सिन्हा ने उल्लेखनीय योगदान दिया। आयोजन में अंत्योदय मिशन संस्था के संस्थापक अंकित आनंद, गुड्डू वर्मा, पंकज मिश्रा, अशोक स्वामी, स्वाधीन बैनर्जी, अमन राज, निखिल यादव शामिल रहें। स्वास्थ्य जाँच शिविर का विधिवत उद्घाटन सरदार वल्लभभाई पटेल की प्रतिमा पर माल्यार्पण के बाद हुई। शिविर में विशेष रूप से छोटा गोविंदपुर स्थित सरदार पटेल स्कूल प्रबंधन समिति के अध्यक्ष रामाश्रय प्रसाद, सचिव बिंदा प्रसाद, डॉ. अमर कुमार सिंह, जितेंद्र कुमार एवं राजू दूबे सहित अन्य की भी सक्रिय सहभागिता रही।

Advertisements
Advertisements
See also  विश्व पृथ्वी दिवस पर आयोजित कार्यशाला में पौधों के संरक्षण और उनके महत्व के बारे में विस्तार से हुई चर्चा.

You may have missed