सहारा सिटी मानगो में चल रहे श्रीमद् भागवत कथा के आठवें दिन भगवान का हवन/प्रसाद वितरण के साथ समापन हुआ ।

Advertisements

जमशेदपुर :- श्री श्री 1008 शिव हनुमान मंदिर,सहारा सिटी मानगो में चल रहे श्रीमद् भागवत कथा के आठवें दिन आज कथा वाचक श्री सीताराम दास महाराज ने कथा के आठवें दिन भगवान का हवन/प्रसाद वितरण के साथ समापन हुआ। पूरे कॉलोनी वासियों ने सम्मिलित होकर कथा एवं प्रसाद का आनंद लिया। आज की कथा मंदिर समिति के अध्यक्ष  एस एन पाल ने भाजयमो विधायक  सरजू राय जी का आभार व्यक्त किया। जबकी मंदिर समिति के वरिष्ठ सदस्यों ने अतिथियों को पुष्पगुच्छ एवं अंग वस्त्र देकर सम्मान किए। इस मौके पर कॉलोनी के सचिव सुशील कुमार सिंह, मुख्य यजमान बालेश्वर झा सपत्नी , सतीश चंद्र मिश्रा,एस प्रमाणिक, विशाल पारीक, डी एन प्रसाद, बृज किशोर सिंह, राकेश दुबे, जुगल प्रसाद, कमल किशोर जी,एसएन ओझा, पुष्पेंद्र सिंह,संगीता शर्मा, रीना, संगीता प्रसाद,अनीता, माधुरी शुक्ला, नीलिमा, ईशिता, एवं सैकडों कॉलोनी महिलाएं शामिल हुई।

Advertisements
See also  सोनारी थाना के पुलिस पदाधिकारी पर प्रताड़ना का आरोप

You may have missed