मंत्री चंपई सोरेन के जन्मदिन पर राज्य वाशियो को मिला तौफा!66वें वर्ष के हुए मंत्री चम्पई सोरेन”कार्यकर्ताओं संग मंत्री ने केक काटकर मनाई खुशी,जाने मंत्री के जन्मदिन पर राज्य वाशी का क्या है तौफा..

0
Advertisements

आदित्यपुर:झारखंड सरकार के आदिवासी कल्याण एवं परिवहन मंत्री चंपई सोरेन को दोहरी खुशी है.ग्यारह नवंबर को मंत्री चंपई सोरेन 66वे जन्मदिन के साथ विधानसभा में विशेष सत्र बुलाकर मुख्यमंत्री द्वारा 1932 खतियानी स्थानीय विधेयक पारित होने की खुशी में समर्थकों के साथ मिलकर आदित्यपुर इमली चौक स्थित कार्यालय में केक काटकर जश्न मनाया गया.शुक्रवार को विधानसभा के विशेष सत्र में 1932 खतियानी आधारित स्थानीय और नियोजन नीति विधेयक पारित होने के सत्र से भाग लेकर मंत्री चंपई सोरेन रांची से कांड्रा पहुंचे.

Advertisements

कार्यकर्ताओं संग जन्मदिन मनाते हुए मंत्री चंपई सोरेन.

 

जहां समर्थकों द्वारा कांड्रा मोड़ से लेकर गम्हरिया तक ढोल नगाड़े के साथ जोरदार स्वागत किया गया.बता दे आदित्यपुर पहुँचते ही झारखंड मुक्ति मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष पवित्र बर्मन और आदित्यपुर के नगर अध्यक्ष दीपक मंडल के नेतृत्व में जुलूस निकाला गया.जहां ढोल नगाड़ों के बीच जमकर आतिशबाजी की गई.आदित्यपुर इमली चौक स्थित कार्यालय में मंत्री चंपई सोरेन ने 66वे जन्मदिन के मौके पर केक काटकर पार्टी के पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं के साथ खुशी मनाया.

 

इश मौके पर मंत्री चंपई सोरेन ने कहा कि जिस वादे और इरादे के साथ झारखंड मुक्ति मोर्चा ने राज्य में पूर्ण बहुमत सिद्ध कर सरकार बनाया.आज उस सरकार के मुखिया गुरु जी के पुत्र हेमंत सोरेन हर एक वादे को पूरा कर रहे हैं.उन्होंने कहा कि अलग राज्य होने के बाद आदिवासी-मूलवासियों के हक की लड़ाई झामुमो ने लड़ी है. जिसका नतीजा आज 22 साल बाद स्थानीय नीति लागू कर दिखाया जिसका जश्न आज पूरा राज्य मना रहा है.

Thanks for your Feedback!

You may have missed