गाँधी जयंती पर दिशा प्रोटेक्शन वेलफ़ेयर फाउंडेशन ने हिन्द आश्रम, बर्मामाइंस में बुजुर्गों को फल, ब्रेड, केक, बिस्कुट एवं फ्रूटी वितरित किया

Advertisements
Advertisements

जमशेदपुर :- महिला सुरक्षा को ध्यान में रख कर गठित दिशा प्रोटेक्शन वेलफेयर फाउंडेशन , झारखंड की प्रदेश अध्यक्ष श्रीमती कव्वुरी रानी के नेतृत्व में 2 अक्टूबर को बर्मामाइंस स्थित हिन्द आश्रम में फल, ब्रेड, केक, बिस्कुट,एवं फ्रूटी का वितरण कर गाँधी जी के असहायों की मदद करने के अपील का अनुसरण करते हुए राष्ट्रपिता को सच्ची श्रद्धांजलि प्रकट की। हिन्द आश्रम में असहाय बुजुर्गों के बीच फल,ब्रेड केक के वितरण के समय बुजुर्गो के चेहरे पर मुस्कान देखकर फाउंडेशन की आयोजनकर्ताओ की आँखे भर आईं, हर्ष के बीच बुजुर्गो ने दिशा प्रोटेक्शन वेलफेयर फाउंडेशन के श्रीमती कव्वुरी रानी, श्रीमती नूतन शर्मा, श्रीमती अंबे देवी , श्रीमती नीतू , श्रीमती शोभा, श्रीमती कुमारी , श्रीमती लता , श्रीमती संतोषी , श्रीमती रीना सरकार, श्रीमती संगीता द्वारा किये गये सेवा कार्य पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए फाउंडेशन के सहयोग पर आभार जताया। डी.पी.डब्लू.एफ की प्रदेश अध्यक्ष श्रीमती कव्वुरी रानी ने बताया की फाउंडेशन झारखंड में समाज सेवा एवं महिला सुरक्षा प्रदान करने को लेकर सजग है , बहुत जल्द झारखंड राज्य में एसओएस मोबाइल एप्प प्रारम्भ करने की मांग को लेकर सरकार के उच्च अधिकारियों से मुलाकात कर झारखंड में भी मोबाइल एप्प को प्रारंभ करने की मांग की जायेगी।

Advertisements
Advertisements
See also  डॉ . प्रभात कुमार सिंह बने कोल्हान विश्वविद्यालय परीक्षा विभाग में ओएसडी

You may have missed