प्लास्टिक सर्जरी के सवाल पर बोले राजकुमार- ‘मेरे साथ प्रैंक हुआ है’, बताया बदले लुक्स का सच…

0
Advertisements

लोक आलोक न्यूज सेंट्रल डेस्क:-राजकुमार ने कहा, ‘आपने वो तस्वीर देखी हो तो, वो मेरे जैसी लग भी नहीं रही है. ये असल में बहुत फनी है क्योंकि वो मैं हूं भी नहीं. मुझे लगता है कि किसी ने मेरे साथ प्रैंक किया है. मुझे पक्का यकीन है कि वो फोटो एडिट की गई है.’
बॉलीवुड स्टार राजकुमार राव हाल कुछ समय से काफी चर्चा में हैं. हाल ही में वो एक इवेंट में नजर आए, तो वहां खींची गईं उनकी एक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो गई. इन फोटोज में उनकी चिन थोड़ी ज्यादा लंबी नजर आ रही है.

Advertisements

फोटो देखकर इंटरनेट की जनता ने ये दावा करना शुरू कर दिया कि राजकुमार ने प्लास्टिक सर्जरी करवा ली है. सर्जरी करवाने की चर्चा के साथ-साथ उनपर काफी मीम भी बनने लगे. अब इंडिया टुडे के साथ एक खास बातचीत में उन्होंने इस बारे में बात की है. राजकुमार ने अपने ऊपर बने मीम्स ओ ‘फनी’ कहते हुए बताया कि असलियत क्या है.

अपनी वायरल तस्वीर पर बोले राजकुमार राव
राजकुमार ने कहा, ‘आपने वो तस्वीर देखी हो तो, वो मेरे जैसी लग भी नहीं रही है. ये असल में बहुत फनी है क्योंकि वो मैं हूं भी नहीं. मुझे लगता है कि किसी ने मेरे साथ प्रैंक किया है. मुझे पक्का यकीन है कि वो फोटो एडिट की गई है.’
राजकुमार ने आगे कहा कि जब ये फोटो वायरल होने लगी तो लोग उनकी पुरानी तस्वीरें निकालने लगे और (सर्जरी के) दावे करने लगे. उन्होंने कहा, ‘लोग बड़े बड़े शब्द इस्तेमाल कर रहे थे जैसे प्लास्टिक सर्जरी, लेकिन मैंने कभी सर्जरी नहीं करवाई. जब मैंने शुरुआत की थी, लोग मेरे लुक्स पर कमेन्ट करते थे. तो हां काफी समय पहले, करीब 8-9 साल पहले, मैंने फिलर्स जरूर लिए थे. ये मैंने अच्छा फील करने के लिए और अच्छा दिखने के लिए किया था, ताकि मेरा चेहरा बैलेंस्ड लगे. ये मेरे स्किन डॉक्टर ने सजेस्ट किया था. और मुझे सही में लगता है कि अगर किसी को कॉन्फिडेंस बढ़ाने के लिए इन चीजों की जरूरत है तो क्यों नहीं? इसमें कोई नुक्सान नहीं है.’

Thanks for your Feedback!

You may have missed