तालाब में डूबने से अधेड़ की हुई मौत
Advertisements
जमशेदपुर : परसुडीह थाना क्षेत्र के बावनगोड़ा तालाब में डूबने से सोमवार की सुबह सुरेश सरकार (55) की मौत हो गयी. घटना के बारे में बताया जा रहा है कि वे स्नान करने जाने की बात कहकर सुबह के समय घर से निकले हुये थे. इसके बाद पड़ोस के लोगों ने जानकारी दी कि सुरेश की तालाब में डूबने से मौत हो गयी है.
Advertisements
शव को भेजा गया पोस्टमार्टम
इधर घटना की जानकारी पाकर मौके पर परसुडीह पुलिस पहुंची और शव का पंचनामा बनाने के बाद पोस्टमार्टम के लिये एमजीएम मेडिकल कॉलेज भेज दिया है. घटना के बारे में समाचार लिखे जाने तक किसी तरह की आशंका व्यक्त नहीं की गयी है. बाकी पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चल सकेगा कि अधेड़ सुरेश सरकार की मौत किन कारणों से हुई है.