झारखंड के शहरों का विकास अब मास्टर प्लान के अनुसार, मंत्री सुदिव्य कुमार ने टीयर-बेस्ड रणनीति और जल-सेनिटेशन योजनाओं में तेजी लाने के दिए निर्देश…



लोक आलोक डेस्क/रांची: झारखंड के नगर विकास और आवास विभाग की समीक्षा बैठक बुधवार को नेपाल हाउस, रांची में हुई। बैठक की अध्यक्षता मंत्री सुदिव्य कुमार ने की। उन्होंने अधिकारियों को साफ निर्देश दिए कि राज्य के सभी शहरों का विकास तय मास्टर प्लान के अनुसार किया जाए। साथ ही शहरों से लगे आस-पास के इलाकों को भी इस योजना में शामिल किया जाए, ताकि आने वाले समय में विकास में कोई रुकावट न आए।


मंत्री ने कहा कि टीयर-1, टीयर-2 और टीयर-3 शहरों के लिए अलग-अलग योजनाएं बनाकर उन्हें योजनाबद्ध तरीके से आगे बढ़ाना जरूरी है। बैठक में उन्होंने जलापूर्ति और सेप्टेज (गंदे पानी के प्रबंधन) से जुड़ी योजनाओं में हो रही देरी पर नाराज़गी जताई। उन्होंने कहा कि ये काम किसी भी हालत में टाले नहीं जाएं। अधिकारी मौके पर जाकर तुरंत समस्याओं का हल करें।
इस बैठक में नगर विकास एवं आवास विभाग के प्रधान सचिव सुनील कुमार, SUDA के निदेशक अमित कुमार, DMA निदेशक सत्येन्द्र कुमार, विभाग की अपर सचिव ज्योत्स्ना सिंह, संयुक्त सचिव दीपक दूबे, रांची नगर निगम के प्रशासक संदीप सिंह और JUIDCO के तकनीकी और प्रशासनिक परियोजना निदेशक सहित कई वरीय अधिकारी मौजूद थे।
