अब दूध के कीमतों में लगी आग, 1 जुलाई से दूध के बने सामानों में भी होगे वृद्धि
गुजरात : इस कोरोना काल में बीमारी और महंगाई से ही जनता बहुत परेशान है पेट्रोल-डीजल से लेकर खाने-पीने के सामान तक आम आदमी के पहुच से बहुत दूर होता जा रहा है, अब अमूल भी अपने ग्राहकों को महगाई का झटका दे दिया है. अमूल ने अपने दूध के दाम बढ़ा दिए हैं. गुजरात सहकारी दूध विपणन संघ (जीसीएमएमएफ) ने बुधवार को कहा कि अमूल दूध की कीमतों में एक जुलाई से सभी ब्रांडों के लिए दो रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी की जारही है.
अमूल ब्रांड नाम के तहत दूध और डेयरी उत्पादों का विपणन करने वाले जीसीएमएमएफ के प्रबंध निदेशक आर एस सोढ़ी ने कहा कि लगभग एक साल और सात महीने के बाद कीमतों में बढ़ोतरी की जा रही है, नई कीमतें देश की राजधानी दिल्ली, गुजरात और पंजाब समेत कई राज्यों में लागू होंगे. कंपनी अपने सभी ब्रांड्स में 2 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी की है. अमूल के सभी मिल्क प्रोडक्ट अमूल गोल्ड, अमूल शक्ति, अमूल ताज़ा, अमूल टी-स्पेशल, अमूल स्लिम एन्ड ट्रीम में दो रुपये प्रति लीटर के हिसाब से बढ़ोतरी होगी. इसी के साथ अब अमूल गोल्ड 58 रुपये प्रति लीटर के हिसाब से मिलेगा.
इसके साथ ही घी, पनीर, मक्खन, चीज, लस्सी और छाछ के अलावा मिठाई, चॉकलेट आदि की कीमतों में भी बढ़ोतरी की जा सकती है.