श्‍याम रंगीला ही नहीं इन 33 लोगों का भी नामांकन हुआ खारिज; इन छह प्रत्‍याशियों से होगा पीएम मोदी का मुकाबला…

0
Advertisements
Advertisements

लोक आलोक न्यूज सेंट्रल डेस्क :- वाराणसी लोकसभा सीट से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भाजपा के टिकट पर चुनावी मैदान में हैं। वाराणसी से मशहूर कॉमेडियन श्‍याम रंगीला समेत कुल 41 लोगों ने नामांकन दाखिल किया था। इनमें से 33 का पर्चा खारिज हो गया है जबकि पीएम नरेंद्र मोदी के सामने छह उम्मीदवार मैदान मे हैं। यहां जानिए वाराणसी लोकसभा सीट के प्रत्याशियों के नाम और उनकी पार्टी…

Advertisements
Advertisements

उत्तर प्रदेश की वाराणसी लोकसभा सीट से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भाजपा के टिकट पर तीसरी बार चुनावी मैदान में हैं। इस सीट से मशहूर कॉमेडियन श्याम रंगीला ने भी नामांकन दाखिल किया था, जोकि आज यानी बुधवार को रद्द हो गया। श्‍याम रंगीला इकलौते ऐसे उम्मीदवार नहीं है, जिनका पर्चा रद्द हुआ है। अगर वाराणसी लोकसभा सीट के उम्मीदवारों पर नजर डालें तो यह फेहरिस्‍त काफी लंबी है।

वाराणसी लोकसभा सीट से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत कुल 41 लोगों ने नामांकन दाखिल किया था। इनमें से 33 लोगों का पर्चा निरस्त हो गया है। अभी तक सात लोगों का नामांकन स्वीकार कर लिया गया है। वहीं एक व्यक्ति का पर्चा आवेदन के स्तर पर है।

 

नाम दल.              इनका नामांकन हुआ खारिज

श्याम सुंदर रंगीला निर्दलीय

योगेश कुमार शर्मा निर्दलीय

वेद पाल शास्त्री वंचित समाज इंसाफ पार्टी

तुषा मित्तल निर्दलीय

परवेज कादिर खान पीस पार्टी

सुनील कुमार इंडियन नेशनल समाज पार्टी

विजय नंदन जनहित किसान पार्टी

सुरेंदर रेड्डी पेल्लाकुरु निर्दलीय

अमित कुमार निर्दलीय

नित्यानंद पांडेय निर्दलीय

विक्रम कुमार वर्मा निर्दलीय

यशवंत कुमार गुप्ता गांधियान पीपल्स पार्टी

See also  झारखंड में बदलते समय के साथ सिमट रहा है मधु कोड़ा का कद

रामकुमार जयसवाल निर्दलीय

सुरेश राष्ट्र उदय पार्टी

हेमंत कुमार यादव मानवीय भारत पार्टी

संतोष मौलिक अधिकार पार्टी

नार सिंह निर्दलीय

हरप्रीत सिंह अखिल भारतीय परिवार पार्टी

संदीप त्रिपाठी निर्दलीय

अशोक कुमार निर्दलीय

अजीत कुमार जयसवाल निर्दलीय

नेहा जयसवाल निर्दलीय

रीना राय निर्दलीय

सुरेंद्र नारायण सिंह भारतीय जनता पार्टी

विनय कुमार त्रिपाठी लोग पार्टी

शिवम सिंह निर्दलीय

अमित कुमार सिंह निर्दलीय

नीरज सिंह निर्दलीय

सचिन कुमार सोनकर निर्दलीय

विकास कुमार सिंह निर्दलीय

सोनिया जैन निर्दलीय

अवचित शामराव सैयाम जनसेवा गोंडवाना पार्टी

अभिषेक प्रजापति बहादुर आदमी पार्टी

मैदान में हैं ये प्रत्याशी

नरेंद्र मोदी- भाजपा

अजय राय- कांग्रेस

दिनेश कुमार यादव- निर्दलीय

गगन प्रकाश- अपना दल (कामेरावाड़ी)

अतहर जमाल लारी- बसपा

संजय कुमार तिवारी- निर्दलीय

प्रकाश नाथ केशरी- राष्ट्रीय समाजवादी जनक्रांति पार्टी

तीसरी बार चुनाव मैदान में पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को वाराणसी सीट से तीसरी बार नामांकन दाखिल किया। पीएम मोदी ने यहां से पहली बार 2014 में लोकसभा का चुनाव जीता था। 2019 में भी बड़ी अंतर से जीत दर्ज कर चुके हैं। कांग्रेस ने अजय राय को दूसरी बार उनके खिलाफ उतारा है। वहीं बसपा से अतहर जमाल लारी मैदान में हैं। वाराणसी लोकसभा सीट पर एक जून को सातवें चरण में मतदान होना है।

Thanks for your Feedback!

You may have missed