नोएडा STF ने 3 चीनी नागरिकों को पकड़ा, फर्जी कंपनियां बनाकर किया करोड़ों का फ्रॉड
Advertisements
लखनऊ:- उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा से तीन चीनी नागरिकों को स्पेशल टास्क फोर्स (STF) की नोएडा यूनिट ने इन्हें गिरफ्तार किया है। तीनों 12 फर्जी कंपनी बनाकर करोड़ों रुपए की हेराफेरी से जुड़े हुए हैं।
Advertisements
माना जा रहा है कि इन कंपनियों के नाम पर पैसा हवाला कारोबार के जरिए चीन भेजा जा रहा था। फिलहाल STF तीनों से पूछताछ कर रही है।
STF के ASP राजकुमार मिश्रा ने बताया कि पकड़े गए तीनों चीनी नागरिक जिआंगशी, युआन और शंघाई के रहने वाले हैं। फिलहाल तीनों युवक नोएडा के सेक्टर-93बी में रह रहे थे। इनमें से दो का वीजा एक्सपायर हो चुका है। एक व्यक्ति के पास भारत का आधार और पेन कार्ड पाया गया है।