जरुरतमन्द छात्र को युवा शक्ति दल के सहयोग से मिला साइकिल, युवाओ ने दिया आगे बढ़ने की हिम्मत
Advertisements
जमशेदपुर :- युवा शक्ति दल, सोनारी क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करने वाले पीयूष श्रीवास्तव (गोलू) के द्वारा प्राप्त सूचना के अनुसार बिस्टूपुर स्थित केएमपीएम कॉलेज में पढ़ रहे सोनारी के एक छात्र जो आर्थिक रूप से कमजोर होने के कारण कॉलेज आने जाने में असमर्थ था जिसे युवा शक्ति दल के सुमित कुमार एवं आदित्यपुर निवासी सह युवा शक्ति दल के सक्रिय सदस्य कमल अग्रवाल के द्वारा स्पोर्ट्स साइकल भेंट की गई जिससे अब उस छात्र को किसी भी परिस्थिति में निडर होकर आगे बढ़ने की हिम्मत दी तथा संस्था द्वारा हर संभव सहायता करने का वचन दिया जिससे उसके पढ़ाई में किसी तरह की रुकावट नहीं आएगी।
Advertisements