नक्सल समस्या से समाधान के लिए संयुक्त प्रयास की आवश्यकता :- एम तमिल वणन

0
Advertisements
Advertisements
Advertisements

जमशेदपुर :- जमशेदपुर शहर के तत्कालीन एसएसपी डॉ. एम तमिल वाणन शनिवार को रांची में जाकर सीआइडी डीआइजी का पदभार ग्रहण करेंगे. रांची जाने के पहले एसएसपी डॉ. एम तमिल वाणन ने बातचीत में कहा कि उनके कार्यकाल में भी शहर में गैंगवार हुये हैं, लेकिन सभी में उन्हें सफलता मिल गयी है. सिर्फ 32 लाख की लूट और 10 लाख की सोना ठगी के ही आरोपी नहीं पकड़े जा सके हैं. इसका उन्हें जरूर मलाल है. अपराधियों पर नकेल कसने का भी काम किया गया था. घटना के बाद पुलिस को सफलता भी जल्द ही मिलती थी. उनके कार्यकाल में ही मानगो थाना का प्रपोजल आगे बढ़ा. इसके लिये 2.4 एकड़ जमीन मिल गयी है. 15 दिनों के भीतर विभागीय कार्य भी पूरे हो जायेंगे. एमजीएम थाना की जमीन के लिये अधिग्रहण का काम हो गया है. फंड की प्रतीक्षा हो रही है. इसके बाद काम शुरू होने में देर नहीं लगेगी. रिटायरमेंट के बाद पुलिसकर्मियों को तत्काल सभी सुविधायें मिल जाये ऐसी योजना बनायी गयी है. साइबर अपराध के क्षेत्र में भी लोगों को जागरूक करने का काम किया गया. मनीपाल की ओर से इसके लिये सहयोग भी किया गया है. उन्होंने यह भी कहा कि नक्सल समस्या का समाधान करने के लिये संयुक्त प्रयास की आवश्यकता है. किसी एक एसएसपी से यह संभव नहीं हो सकता है. आस-पास के जिले और राज्य की पुलिस को भी इसमें सहयोग करना होगा. एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि जिले के कुछ नक्सल प्रभावित गांवों को गोद भी उनकी ओर से लिया गया था, लेकिन कोरोनाकाल के कारण वहां पर जरूरत के हिसाब से काम नहीं कर सके.

Advertisements
Advertisements

Thanks for your Feedback!