सैडल गेट क्षेत्र में नक्सलियों ने की पोस्टरबाजी
Advertisements
गुवा । भाकपा माओवादी नक्सलियों ने किरीबुरु थाना अन्तर्गत सैडल गेट क्षेत्र में चुनाव बहिष्कार संबंधित पोस्टर-बैनर लगाया। मामले की जानकारी मिलते हीं किरीबुरु पुलिस अहले सुबह जाकर सभी पोस्टरों को हटा लिया है। सुबह जब कुछ लोग किरीबुरु-बड़ाजामदा मार्ग पर आवागमन कर रहे थे, तब उनकी नजर नक्सलियों द्वारा लगाये गये इन पोस्टरों पर पड़ी। बताया जा रहा है कि मोटरसाइकिल सवार नक्सली रात के अंधेरे में यह पोस्टर लगाकर सारंडा के जंगल गांव होते अन्यत्र निकल गये। नक्सली चुनाव के दौरान कुछ उत्पात करने की कोशिश कर सकते हैं। हालांकि पुलिस की चौकस व सतर्क होकर नक्सलियों के हर गतिविधियां पर नजर रखते हुये उनकी गलत मंशा व कोशिशों को विफल करने में जुटी हुई है।
Advertisements