दावथ जिला पार्षद रिंकी देवी को नथुनी पासवान ने दिया बधाई

Advertisements

दावथ /रोहतास (संवाददाता ):-दावथ प्रखंड के दोबारा निर्वाचित जिला पार्षद रिंकी देवी को जिला परिषद के अध्यक्ष नथुनी पासवान ने घर जाकर बधाई दिया।,बताते चलें कि दावथ प्रखंड में प्रथम चरण के तहत बीते 24 सितंबर को पंचायत चुनाव हुआ था। जबकि बीते 26 सितंबर को हुए मतगणना में प्रखंड से जिला पार्षद पद पर दोबारा निर्वाचित रिंकी देवी को बधाई देने नगर पंचायत स्थित उनके आवास पर जिला पार्षद के अध्यक्ष नथनी पासवान अपने सहयोगी एवं समर्थकों के साथ पहुंचे थे, एक दूसरे को फूल माला व अंग वस्त्र भेंट कर सम्मानित करने के बाद जिला अध्यक्ष नथुनी पासवान ने कहा कि रिंकी देवी के कार्य करने की अलग शैली व अपने अपने मतदाताओं के प्रति सजग एवं समर्पित रहने का परिणाम है। दुबारा भारी मतों से जीत दर्ज करना, और साथी इनके प्रतिनिधि भी विकास पटेल भी अपने नाम के अनुसार हर समय अपने क्षेत्र की विकास व मूलभूत सुविधा मुहैया करने की बात किया करते है। सदन में भी इनके द्वारा विकास की बातों पर अक्सर चर्चा किया जाता रहा है। और उम्मीद करते हैं कि आगे भी इनकी विकास की रफ्तार और तेज होगी ।श्री पासवान के साथ आए हुए अन्य लोगों में भावी एमएलसी प्रत्याशी रामनाथ सिंह यादव, डॉ राजेंद्र प्रसाद सिं ह,संतोष चंद्रवंशी ,सोनू कुमार, मुन्ना यादव ,मनोज गुप्ता ,विपचुल रहमान ,सुरेंद्र यादव, अजय यादव सहित अन्य कई कार्यकर्ता शामिल थे। वहीं दूसरी तरफ दावथ प्रखंड के दुबारा जीती जिला पार्षद रिंकी देवी नवनिर्वाचित मुखिया, बीडीसी, वार्ड सदस्य एवं सरपंच व पंच सदस्यों को जदयू के प्रखंड अध्यक्ष अशोक चौधरी के द्वारा शुभकामनाएं दी गई है

Advertisements

You may have missed