नराकास ने विकास श्रीवास्तव को पत्रकार शिरोमणि पुरस्कार से किया सम्मानित
जमशेदपुर:- भारत सरकार के गृह मंत्रालय के अंतर्गत कार्य रही नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति (नराकास) की 53वीं मैराथन बैठक शुक्रवार को सीएसआईआर-राष्ट्रीय धातुकर्म प्रयोगशाला के व्याख्यान-कक्ष में सम्पन्न हुई. इसमें नगर भर के सरकारी कार्यालयों के 72 वरीय अधिकारियों ने भाग लिया. इस बैठक में जमशेदपुर, चाईबासा एवं सरायकेला-खरसावां जिले में स्थित भारत सरकार के सभी केन्द्रीय कार्यालयों, सार्वजनिक उपक्रमों, स्वायतशासी निकायों एवं सभी बैंकों के शीर्ष अधिकारियों ने राजभाषा हिंदी के प्रभावी कार्यान्वयन के लिये एक साथ बैठकर विचार मंथन किया.
उक्त बैठक में मंच पर अधिकारियों में कार्यालय प्रधान आयकर आयुक्त के प्रधान आयकर आयुक्त शिशिर धमीजा, यूरेनियम कारपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक डॉ सीके असनानी, जीएसटी एवं केंद्रीय उत्पाद शुल्क के आयुक्त आनंद कुमार, सीएसआईआर-एनएमएल के मुख्य वैज्ञानिक, डॉ संदीप घोष चौधुरी, कर्मचारी भविष्य निधि संगठन, क्षेत्रीय कार्यालय के क्षेत्रीय भविष्य निधि आयुक्त शशि भूषण कुमार, भारतीय मानक ब्यूरो के निदेशक एसके वर्मा, पावर ग्रिड कॉर्पोरेशन के प्रमुख मनीष कुमार झा, एनआईटी-जमशेदपुर के निदेशक डॉ गौतम सूत्रधार और नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति के सदस्य-सचिव डॉ पुरुषोत्तम कुमार उपस्थित थे.
बैठक में हिंदी के प्रचार प्रसार पर विशेष रुप से मंथन करते हुए कार्यालय में ज्यादा से ज्यादा हिंदी में काम करने पर बल दिया गया. मौजूद सभी अधिकारियों और पदाधिकारियों ने अपने अपने सुझाव साझा किए, जिस पर अमल करने की बात कही गयी.
पत्रकार शिरोमणि पुरस्कार से सम्मानित हुए विकास
मौके पर वर्ष 2022-23 के लिए हिंदी के क्षेत्र में बेहतर काम करने वाली संस्थाओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया. इसमें बैंक, शिक्षक संस्थान और व्यक्तिगत श्रेणी भी शामिल है. कुल पांच श्रेणी में एक युवा सशक्तिकरण और राष्ट्र निर्माण सम्मान के लिए स्वतंत्र पत्रकार विकास कुमार श्रीवास्तव को पत्रकार शिरोमणि पुरस्कार से नवाजा गया. यह सम्मान विकास श्रीवास्तव को वर्ष 2022-23 के लिए प्रदान किया गया. स्वतंत्र पत्रकार के तौर पर हिंदी भाषा को माध्यम बनाते हुए विद्यालय, महाविद्यालय के छात्र छात्राओं की रचनात्मक प्रतिभा को निखारने का उत्कृष्ट कार्य करने के लिए दिया गया.