साकची के होटल देवदूत में रांची के करोड़पति कारोबारी की रहस्यमय मौत, ग्यारह दिनों से पति-पत्नी बनकर रह रहा था युवती के साथ, टीएमएच के डॉक्टरों ने जांच के बाद किया मृत घोषित

0
Advertisements

जमशेदपुर :- साकची थाना क्षेत्र के होटल देवदूत में ठहरे रांची के एक करोड़पति कारोबारी की गुरुवार की सुबह 10 बजे रहस्यमय तरीके से मौत हो गयी है. उसके मौत होने की पुष्टी टीएमएच के डॉक्टरों ने तब की जब उसे टीएमएच ले जाया गया था. उसके साथ एक युवती भी थी. घटना की जानकारी पाकर साकची पुलिस की परेशानी बढ़ गयी है और पूरे मामले की जांच में जुट गयी है.

Advertisements

रांची के लालपुर का रहनेलाला था कारोबारी अश्वनी, 11 दिनों से होटल में ठहरे थे दोनों

कारोबारी की पहचान रांची के लालपुर, हजारीबाग रोड देवी मंदिर के बगल के रहनेवाले अश्वनी जैसवाल (27) के रूप में हुई है. जबकि युवती सरायकेला-खरसावां जिले के बड़ा गम्हरिया साइनगर की रहनेवाली है. घटना के समय साथ में युवती भी थी. बातचीत में युवती ने बताया कि उसने अश्वनी से दो माह पूर्व ही शादी की थी. उसकी मौत कैसे हुई है उसे भी पता नहीं है. सुबह के 9.30 बजे जब वह होटल देवदूत के कमरे से निकलकर चिल्लाने लगी थी, तब होटल के कर्मचारियों को इसकी जानकारी मिली थी. उसके बाद अश्वनी को टीएमएच ले जाया गया था. जहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

बताया जा रहा है कि अश्वनी और युवती दोनों साथ में 11 दिनों से होटल में रह रहे थे. होटल के कर्मचारियों को दोनों ने बताया था कि वे पति-पत्नी हैं. गुरुवार को अचानक युवती चिखने-चिल्लाने लगी तब होटल के कर्मचारियों को घटना की जानकारी मिली. यह भी आशंका व्यक्त की जा रही है कि हो सकता है हार्ट-अटैक आने से कारोबारी की मौत हुई हो.

See also  आदित्यपुर : राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह - आधुनिक पावर नेचुरल एंड रिसोर्सेस लिमिटेड कंपनी के कर्मचारियों और वाहन चालकों को डीटीओ ने किया जागरूक

रात में तबियत बिगड़ने पर युवती ने आदित्यपुर पुलिस को किया था फोन

युवती का कहना है कि अश्वनी की तबियत बुधवार की देर रात ही बिगड़ गयी थी. इस बीच उसने आदित्यपुर थाने में भी फोन किया था, लेकिन वहां की पुलिस ने यह कहकर रिस्पांस नहीं दिया कि मामला साकची थाने की है. गुरुवार की सुबह 9.30 बजते-बजते कारोबारी की हालत काफी बिगड़ गयी थी, तब युवती चिल्लाने लगी थी.

बीएमडब्लु कार से पहुंचे थे दोनों

अश्वनी और युवती के बारे में बताया जा रहा है कि दोनों बीएमडब्लु कार से होटल देवदूत पहुंचे हुये थे. तबियत बिगड़ने पर होटल की ओर से ही आपात घड़ी में एंबुलेंस की व्यवस्था कर उसे एमजीएम अस्पताल लेकर जा रहे थे, लेकिन युवती के कहने पर अश्वनी को टीएमएच में लेकर गये. जहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. अब अश्वनी के परिवार के लोगों के आने के बाद ही पता चलेगा कि आखिर उसकी मौत कैसे हुई है और युवती कौन है.

Thanks for your Feedback!

You may have missed