बेगुनाह हैं मेरे पति, मामले की निष्पक्ष जांच करे एसएसपी- परवीन बानो

0
Advertisements

जमशेदपुर : आजादनगर थाना क्षेत्र के कुली रोड में 13 जनवरी की रात 10 बजे गोली मारकर की गयी मो. शब्बीर की हत्या के मामले में पुलिस ने पांच आरोपियों को तीन दिनों के बाद जेल भेजा था. आरोपियों को जेल भेजने के बाद हाजी सद्दाम हुसैन को बेगुनाह बताते हुये उसकी पत्नी परवीन बानो ने गुरुवार को एसएसपी से मिलकर पूरे मामले की निष्पक्ष जांच की मांग की है. बबलु नौशाद के परिवार के लोग भी उसे निर्दोष ही बता रेह हैं. जिस दिन पुलिस आरोपियों को जेल भेज रही थी उस दिन भी पुलिस ऑफिस में ही वैन का घेराव परिवार के लोगों ने कर दिया था.

Advertisements
Advertisements

घटना की रात पति घर पर थे

परवीन बानो का कहना है कि घटना की रात उनके पति अपने घर पर ही थे. उनके घर में सीसीटीवी कैमरा भी लगा हुआ है. इससे भी पुलिस मामले की जांच कर सकती है. अगर पुलिस को विश्वास नहीं है तो सीडीआर से भी पुलिस पति का लोकेशन ले सकती है. घटना के बाद जब पुलिस उनके घर पर आयी थी, तब परिवार के लोगों ने भी पुलिस का खुलकर सहयोग किया था.

See also  आदित्यपुर : पीएचईडी आदित्यपुर कॉलोनी से चोरी के दो आरोपी गिरफ्तार, करीब ढाई लाख के सामान बरामद

Thanks for your Feedback!

You may have missed