मेडिकल की पढ़ाई कर रहे बेटे के लिए जमा किए थे पैसे, साइबर अपराधियों ने उड़ाये 1.20 लाख रुपये
रांची:- तमाम प्रयास के बावजूद साइबर ठगी का मामला थम नहीं रहा है. साइबर अपराधी नयी-नयी तकनीक अपनाकर लोगों को ठगी का शिकार बना रहे हैं. यह घटना रांची के डोरंडा थाना क्षेत्र के मणिटोला की है जहाँ के निवासी शायदा खातून के अकाउंट से साइबर अपराधियों ने 1.20 लाख रुपये उड़ा लिये. यह निकासी 13 से 15 सितंबर के बीच हुई है. घटना को लेकर गुरुवार को महिला ने डोरंडा थाना में शिकायत की है. आपको बता दें कि शायदा खातून ने रूस में मेडिकल की पढ़ाई कर रहे अपने बेटे के लिए पैसे जमा करके रखे थे. इसे साइबर अपराधियों ने अकाउंट से निकाल लिए.
अब्दुल ने बताया कि उनकी बहन का पुत्र रूस में मेडिकल की पढ़ाई कर रहा है. इस कारण बहन ने मेहनत से पैसा एकत्र कर बेटे की पढ़ाई के लिए रखा था. 15 सितंबर को शायदा खातून के मोबाइल पर 40 हजार रुपये की निकासी का एसएमएस आया. इसके बाद उसने इसकी जानकारी परिजनों को दी. इसके बाद कस्टमर केयर में फोन कर एटीएम कार्ड बंद कराया गया.
घटना के बाद धुर्वा केनरा बैंक से बैंक अकाउंट का स्टेटमेंट हासिल करने पर जानकारी मिली कि 13 सितंबर को 20 हजार और 14 सितंबर को 60 हजार रुपये की निकासी हुई है. घटना के बाद महिला आहत है.