पहलगाम आतंकी हमले पर खुशी मनाने वाला मोहम्मद नौशाद हुआ झारखंड से गिरफ्तार, लश्कर और पाकिस्तान को दी थी बधाई…



जम्मू-कश्मीर : जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले पर खुशी जाहिर करते हुए आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा और पाकिस्तान को बधाई देने वाले मोहम्मद नौशाद को झारखंड के बोकारो जिले से गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस ने बुधवार को उसे बोकारो के मखदुमपुर इलाके से पकड़ा।


35 वर्षीय मोहम्मद नौशाद ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स इंस्टाग्राम, एक्स (पहले ट्विटर) और फेसबुक पर आतंकियों की तारीफ करते हुए भड़काऊ और आपत्तिजनक बातें लिखीं। उसने उर्दू में लिखा, “शुक्रिया पाकिस्तान, शुक्रिया लश्कर-ए-तैयबा, अल्लाह तुम्हें हमेशा खुश रखे। आमीन, आमीन। हमें ज्यादा खुशी होगी अगर आरएसएस, भाजपा, बजरंग दल और मीडिया को निशाना बनाया जाए।” इसके साथ उसने मुस्कुराने वाले इमोजी भी पोस्ट किए।
जब पूरा देश इस आतंकी हमले में मारे गए लोगों के शोक में डूबा था, उसी समय नौशाद आतंकियों की खुलकर तारीफ कर रहा था। उसका यह रवैया सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, जिसके बाद लोगों ने झारखंड पुलिस को टैग कर उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की।
नौशाद इससे पहले भी सोशल मीडिया पर कई भड़काऊ पोस्ट कर चुका है और उस पर पहले भी शिकायतें दर्ज हो चुकी हैं। इस बार उसने देशविरोधी टिप्पणी कर पुलवामा जैसे जख्मों को फिर से कुरेद दिया।
मामले की गंभीरता को देखते हुए बोकारो एसपी मनोज स्वर्गीयारी ने टेक्निकल सेल की मदद से इंस्पेक्टर नवीन कुमार सिंह की अगुवाई में एसआईटी गठित की। रातभर की कार्रवाई के बाद बुधवार सुबह नौशाद को गिरफ्तार किया गया। फिलहाल उससे पूछताछ की जा रही है और उसके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर कानूनी प्रक्रिया शुरू की जा रही है। जल्द ही उसे अदालत में पेश किया जाएगा।
