राजखरसावां स्टेशन से मोबाइल चोर को दबोचा

Advertisements

Advertisements

जमशदपुर । राजखरसावां स्टेशन पर से मोबाइल चोरी करने के मामले में आरपीएफ की उड़नदस्ता टीम आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार आरोपी का नाम आकाश लोहार है और वह इसके पहले मोबाइल चोरी के मामले मे सीनी स्टेशन से जेल जा चुका है. बताया जा रहा है कि कुछ दिनों पूर्व ही वह जेल से जमानत पर छूटा था.
Advertisements

गिरफ्तार आकाश लोहार को आरपीएफ उड़नदस्ता टीम के सहायक दारोगा बलवीर प्रसाद ने रेल पुलिस के सौंपकर थाना में चोरी का केस दर्ज कराया है. आरपीएफ के अनुसार बरामद मोबाइल को आकाश लोहार ने कुछ दिनों पूर्व ही गुवा-टाटा पैसेंजर ट्रेन से सीनी स्टेशन पर चोरी कर बेचने की फिराक में था.
