मानगो में हुआ एमएम रिकॉर्डिंग स्टूडियो का उद्घाटन, भोजपुरी गायक अजीत आनंद रहे मुख्य अतिथि
जमशेदपुर (अभय कुमार मिश्रा ):- जमशेदपुर के मानगो स्थित तुरियाबेरा में बेहद ही हर्शोउल्लास के साथ एमएम रिकॉर्डिंग स्टूडियो का उद्घाटन किया गया। एमएम रिकॉर्डिंग स्टूडियो का मकसद राज्य की उन प्रतिभाओं को उभारना और देश-दुनिया के सामने लाना है जो सुविधाओं के अभाव में पिछड़ जाते हैं। यहां बेहद ही कम शुल्क के साथ ऑडियो रिकॉर्डिंग, वीडियो रिकॉर्डिंग, सॉन्ग ट्रैक, ऑडियो वीडियो मिक्सिंग, विज्ञापन के साथ-साथ अन्य सुविधाएं उप्लब्ध कराई जाएंगी।इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में जानें मानें गायक और अभिनेता अजीत आनंद उपस्थित रहें। इसके अलावा गणमान्य अतिथि के रूप में नीरज सिंह, बिनोद राय, अरुण पांडेय, गोपाल दुबे, शिव शंकर सिंह, रानू भारती रोशन महतो, रोशन महतो, सुभाष भारती, सनी श्रीवास्तव, देवेंद्र राय, श्रवण यादव व अन्य उपस्थित रहें।
उद्घाटन के दौरान मुख्य अतिथि अजीत आनंद ने एमएम रिकॉर्डिंग स्टूडियो के निर्माता मनोज यादव और निर्देशक मुन्ना मृणाल के इस कदम को खूब सराहा। इस दौरान मनोज यादव ने कहा कि इस स्टूडियो को शुरु करने का मकसद केवल पैसा कमाना नहीं है बल्कि जमशेदपुर और झारखंड की उन प्रतिभाओं को दुनिया भर में पहुंचाना है जो सुविधाओं के आभाव में काफी पीछे छूट गए हैं। उद्घाटन समारोह के दौरान मुन्ना मृणाल ने कहा कि यह झारखंड वासियों के लिए बेहद ही अच्छा अवसर साबित होने वाला है कि अब यहा कि प्रतिभा को राज्य के बाहर जा कर किसी दूसरे का मोहताज नहीं बनना होगा।एमएम रिकॉर्डिंग स्टूडियो 16 नवंबर 2022 से उन सभी प्रतिभा के विद्यार्थियों के लिए खुला हुआ है जो जीवन में अपनी प्रतिभा के बल पर कुछ करना चाहते हैं।